BJP ने उड़ाया राहुल का मजाक, कहा- श्रेय ले लो, बस GST बिल पास होने दो

  1. Home
  2. Country

BJP ने उड़ाया राहुल का मजाक, कहा- श्रेय ले लो, बस GST बिल पास होने दो

केन्द्र सरकार की तरफ से मंगलवार को EPF निकासी पर टैक्स लेने की घोषणा वापस लेने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसका श्रेय लेते हुए कहा कि था कि मेरा दबाव काम कर गया। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हउए कहा कि वो हर काम का श्रेय


BJP ने उड़ाया राहुल का मजाक, कहा- श्रेय ले लो, बस GST बिल पास होने दो

BJP ने उड़ाया राहुल का मजाक, कहा- श्रेय ले लो, बस GST बिल पास होने दोकेन्द्र सरकार की तरफ से मंगलवार को EPF निकासी पर टैक्स लेने की घोषणा वापस लेने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसका श्रेय लेते हुए कहा कि था कि मेरा दबाव काम कर गया। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हउए कहा कि वो हर काम का श्रेय ले सकते हैं, बस संसद में अहम बिल पास होने दें। संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने तो यहां तक कहा कि राहुल महत्वपूर्ण बिलों को पास नहीं होने देते, जिससे गरीबों नुकसान हो रहा है।

वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी हर फैसले का श्रेय ले सकते हैं। अगर राहुल संसद के काम को चलने दें और सरकार को बिल पास कराने में मदद करें, तो वो जीएसटी और बाकी बिल पास होने का भी श्रेय ले सकते है। ये बीजेपी के नहीं बल्कि देश के बिल हैं।

नायडू ने राहुल पर संसद में महत्वपूर्ण विधेयकों को रोकते हुए गरीब जनता को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया। नायडू का ये पलटवार राहुल के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कहा था कि वो बेशक उन पर निजी हमला कर सकते हैं लेकिन गरीबों को न रौंदा जाए। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा था कि पीएम मोदी ने लोकसभा में उन पर निजी तौर पर हमला किया। वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस गरीबों के लिए सिर्फ दिखावटी प्यार दिखाती है। उन्होंने कांग्रेस से कहा कि वो संसद में अहम बिलों को पास कराने में मदद करे।

राहुल ने लिया था श्रेय

गौरतलब है कि राहुल ने कहा था कि मैंने सरकार से कहा था कि वो सैलरी क्लास लोगों पर दबाव न बनाए। मुझे लगता है कि सरकार मध्यम वर्गीय लोगों को परेशान कर रही है, इसलिए मैंने थोड़ा दबाव बनाया। मुझे खुशी है कि लोगों को कुछ राहत मिली है। उन्होंने आगे कहा कि मेहनत करने वाले और मध्यम वर्गीय लोगों की सेफ्टी नेट पर टैक्स लगाना नैतिक रूप से गलत है और सरकार की जनविरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे