कांग्रेस और हरीश रावत देवभूमि में खेल रहे हैं ‘दानवी खेल’ : कोश्यारी

  1. Home
  2. Country

कांग्रेस और हरीश रावत देवभूमि में खेल रहे हैं ‘दानवी खेल’ : कोश्यारी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा। कोश्यारी ने कहा कि रावत बीजेपी पर आरोप लगाते हैं कि बीजेपी विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है लेकिन कैमरे में तो हरीश रावत ये काम करते हुए


कांग्रेस और हरीश रावत देवभूमि में खेल रहे हैं ‘दानवी खेल’ : कोश्यारी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा। कोश्यारी ने कहा कि रावत बीजेपी पर आरोप लगाते हैं कि बीजेपी विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है लेकिन कैमरे में तो हरीश रावत ये काम करते हुए पकड़े गए। एक बार खुद और अब उनकी ही पार्टा का विधायक कह रहा है कि हरीश रावत ने अपने ही विधायकों को 25-25 लाख रूपए दिए हैं। कोश्यारी ने कहा कि हरीश रावत को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है और उनके विधायकों को हरीश रावत पर भरोसा है।

भाजपा सांसद ने कहा कि देवभूमि पर कांग्रेस और हरीश रावत का दानवी खेल चल रहा है। विधायक खुद पैसे की मांग कर रहे हैं। कोश्यारी ने कहा कि हरीश रावत सरकार तो शुरु से ही भू माफिया, शराब माफिया और खनन माफियाओं से घिरी हुई थी।
एक सवाल के जवाब में कोश्यारी ने कहा कि मौका मिलेगा तो बीजेपी उत्तराखंड में सरकार बनाएगी। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने की स्थिति में क्या भगत सिंह कोश्यारी बीजेपी के मुख्यमंत्री बनेंगे ? इस सवाल के जवाब को कोश्यारी टाल गए, बोले ये फैसला तो बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व करेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे