पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार में नहीं उजड़ेंगी बस्तियां

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार में नहीं उजड़ेंगी बस्तियां

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को पंतनगर एयरपोर्ट स्थित सभागार में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एअरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की । बैठक में एयरपोर्ट के विस्तार में बाधक बस्तियों को हटाने एवं अन्य अड़चनों पर मंथन किया गया। बस्तियों को न उजाड़कर दूसरी जगह जमीन के चयन का


पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को पंतनगर एयरपोर्ट स्थित सभागार में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एअरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की । बैठक में एयरपोर्ट के विस्तार में बाधक बस्तियों को हटाने एवं अन्य अड़चनों पर मंथन किया गया।

बस्तियों को न उजाड़कर दूसरी जगह जमीन के चयन का विकल्प सुझाया गया है। इस दौरान कोश्यारी ने एक सप्ताह के अंदर विस्तृत कार्ययोजना बनाकर पेश करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गये हैं। बैठक में सर्व श्री एयरपोर्ट अधिकारी एन सुब्रमण्यन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत शंकर ताकवाले, क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

गौरतलब है कि प्रदेश ‪जौलीग्रांट और  ‪‎पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की योजना प्रस्तावित है। पंतनगर से‪ दिल्ली के बीच नियमित उड़ान के लिए ‎केंद्र सरकार भी सहमत है साथ ही देहरादून, पिथौरागढ़ और लखनऊ के लिए भी उड़ानें योजना में हैं लेकिन यह तभी संभव है जब एअरपोर्ट के रनवे तथा अन्य जरूरी सुविधाओं में विस्तार हो।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे