राज्यसभा चुनाव से पीछे हटी BJP, समर्थन देने का विकल्प खुला रखा

  1. Home
  2. Dehradun

राज्यसभा चुनाव से पीछे हटी BJP, समर्थन देने का विकल्प खुला रखा

उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले चुनाव से भाजपा ने अपने पैर पीछे खींच लिए हैं। भाजपा ने चुनाव में अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारने का फैसला लिया है। हालांकि पार्टी ने चुनाव में किसी निर्दलीय को अपना समर्थन देने का विकल्प खुला रखा है। भाजपा का कहना है कि वह


उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले चुनाव से भाजपा ने अपने पैर पीछे खींच लिए हैं। भाजपा ने चुनाव में अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारने का फैसला लिया है। हालांकि पार्टी ने चुनाव में किसी निर्दलीय को अपना समर्थन देने का विकल्प खुला रखा है। भाजपा का कहना है कि वह अकेले अपने दम पर किसी को राज्यसभा में भेजने की स्थिति में नहीं है इसलिए भाजपा नेतृत्व यह फैसला लिया है।

भाजपा के पास संख्याबल नहीं | देहरादून में हुई भाजपा की अहम बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड से अपने प्रत्याशी को राज्यसभा में भेजने के लिए पार्टी के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है। ऐसे में पार्टी अपनी ओर से किसी को प्रत्याशी बनाने में इच्छुक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई निर्दलीय हमसे समर्थन मांगता है और राज्यसभा में उत्तराखंड की बेहतरी की बात करने का वादा करता है पार्टी उस पर विचार कर सकती है।

जिसे समर्थन चाहिए हमसे संपर्क करे | भट्ट ने कहा कि अभी तक ना तो समर्थन के लिए किसी ने उनसे संपर्क किया है और ना ही इसके लिए पार्टी अपनी ओर से कोई पहल करेगी। उन्होंने कहा कि हम अपनी ओर से तो कहते नहीं फिरेंगे कि समर्थन ले लो, समर्थन ले लो। जिसको जरूरत होगी हमसे संपर्क करेगा।

पीडीएफ ने नहीं किया संपर्क | पीडीएफ से राज्यसभा प्रत्याशी उतारने पर भट्ट  ने कहा कि पीडीएफ ने अच्छा स्टैंड लिया है, नहीं तो उसे तो अभी तक प्रदेश के लोग कांग्रेस के दागों में भागीदार मान कर चल रहे थे। अच्छी बात पीडीएफ ने कोई स्टैंड लिया है। अपने स्टैंड पर कायम रहें। पीडीएफ को समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी हमसे किसी ने संपर्क नहीं किया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान 11 जून को होगा। यह सीट भाजपा सांसद तरुण विजय का कार्यकाल पूरा होने पर रिक्त हुई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे