अंदर की ख़बर | इन तीन दिग्गजों को BJP नहीं लड़ाएगी चुनाव

  1. Home
  2. Dehradun

अंदर की ख़बर | इन तीन दिग्गजों को BJP नहीं लड़ाएगी चुनाव

कांग्रेस से मुख्यमंत्री हरीश रावत की अघोषित तौर पर पार्टी के घोषित सीएम उम्मीदवार हैं तो राज्य की सत्ता में वापसी को बेकरार नजर आ रही विपक्षी पार्टी भाजपा ने सीएम उम्मीदवार को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही विधानसभा चुनाव लड़ रही है रही। हालांकि पार्टी नेता


अंदर की ख़बर | इन तीन दिग्गजों को BJP नहीं लड़ाएगी चुनाव

कांग्रेस से मुख्यमंत्री हरीश रावत की अघोषित तौर पर पार्टी के घोषित सीएम उम्मीदवार हैं तो राज्य की सत्ता में वापसी को बेकरार नजर आ रही विपक्षी पार्टी भाजपा ने सीएम उम्मीदवार को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही विधानसभा चुनाव लड़ रही है रही। हालांकि पार्टी नेता सीएम कैंडिडेट घोषित ना करने के सवाल पर ये कहते जरुर सुनाई देते हैं कि भाजपा के पास उत्तराखंड में सीएम के लिए कई चेहरे हैं जबकि कांग्रेस के पास सिर्फ हरीश रावत के रुप में एक ही चेहरा है। लेकिन कई चेहरे होने के बाद भी सीएम कैंडिडेट क्यों नहीं घोषित किया सवाल का जवाब भाजपा के इन नेताओं से देते नहीं बनता।

अंदर की ख़बर | इन तीन दिग्गजों को BJP नहीं लड़ाएगी चुनाव

इस सब के बीच अंदर की ख़बर ये है कि इस चुनाव में भाजपा अपने पांचों सांसद जिनमें तीन पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं, उन्हें विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं देने जा रही है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी पौड़ी से सांसद हैं, तो कोश्यारी नैनीताल से और निशंक हरिद्वार संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं माला राज्य लक्ष्मी शाह टिहरी से तो वर्तमान में केंद्र में राज्यमंत्री अजय टम्टा अल्मोड़ा से सांसद हैं।

आ गई तारीख, जानिए कब जारी होगी BJP उम्मीदवारों की सूची

इन खबरों पर यकीन कर लिया जाए तो चुनावी नतीजों के बाद भाजपा की सरकार बनने की स्थिति में पार्टी के तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री सीधे तौर पर मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर हो जाते हैं। ऐसे में सवाल अब ये उठता है कि क्या सरकार बनने की स्थिति में भाजपा किसी युवा चेहरे को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर या फिर हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र की तरह यहां पर भी सबको चौंका सकती है।

बहरहाल भाजपा में अंदरखाने क्या पक रहा है और इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो भाजपा की सूची जारी होने और फिर 11 मार्च को चुनावी नतीजे आने के बाद ही साफ हो पाएगा, फिलहाल सत्ता परिवर्तन के लिए जोर लगाने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे