9 मार्च को होगा राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर फैसला

  1. Home
  2. Dehradun

9 मार्च को होगा राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर फैसला

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 9 मार्च को बुलाई है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी। इस बीच राज्यसभा के दावेदारों ने अपने प्रयास तेज


9 मार्च को होगा राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर फैसला

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 9 मार्च को बुलाई है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी। इस बीच राज्यसभा के दावेदारों ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।

उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए भी यहां नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इस एक सीट के लिए अजय भट्ट, तीरथ सिंह राहत, सतपाल महारा समेत कई और नेताओ के नाम की चर्चा है।

अंतिम समय में संघ से लेकर भाजपा नेताओं के यहां दावेदारों का जाना-आना तेज है। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च है। 16 राज्यों से राज्यसभा में 58 सदस्य चुने जाएंगे। इनमें से करीब ढाई दर्जन सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी।

9 मार्च को होगा राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर फैसला

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

अजय भट्ट ने बताया, किसे मिलेगा राज्यसभा सीट का ईनाम !

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे