उत्तराखंड | दो सीटों पर नए चेहरे उतारेगी बीजेपी ! तीन सांसदों को फिर मिलेगा टिकट !

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | दो सीटों पर नए चेहरे उतारेगी बीजेपी ! तीन सांसदों को फिर मिलेगा टिकट !

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बीजेपी आज शाम लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इस लिस्ट में उत्तराखंड की पांच सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी हो सकता है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार प्रदेश की पांच में से तीन लोकसभा सीटों पर बीजेपी अपने मौजूदा सांसदों


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बीजेपी आज शाम लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इस लिस्ट में उत्तराखंड की पांच सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी हो सकता है।

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार प्रदेश की पांच में से तीन लोकसभा सीटों पर बीजेपी अपने मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से मैदान में उतार सकती है। वहीं दो लोकसभा सीटों पर नए उम्मीदवार का नाम घोषित हो कर सकती है।

फिर से मिलेगा टिकट – खबर है कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को फिर से टिकट दे सकती है तो टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह पर फिर से भरोसा जता सकती है। वहीं अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर भी बीजेपी अपने मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा पर फिर से दांव खेल सकती है।

उत्तराखंड | दो सीटों पर नए चेहरे उतारेगी बीजेपी ! तीन सांसदों को फिर मिलेगा टिकट !

बदल सकते है चेहरे – सूत्रों के अनुसार सबसे बड़ा बदलाव उधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर देखने को मिल सकता है। यहां से बीजेपी मौजूदा सांसद कोश्यारी की जगह प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट पर दांव खेल सकती है। आपको बतां दें कि पहले खबर थी कि बीजेपी इस सीट पर कोश्यारी को ही फिर से मैदान में उतारेगी लेकिन अजय भट्ट का नाम भी इस सीट पर आगे चल रहा है।

उत्तराखंड | दो सीटों पर नए चेहरे उतारेगी बीजेपी ! तीन सांसदों को फिर मिलेगा टिकट !

खंडूरी नही लड़ेगे चुनाव – पौड़ी लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी मौजूदा सांसद खंडूरी को ही मैदान में उतारना चाहती थी लेकिन खंडूरी ने खुद ही चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया जिसके बाद इस सीट पर अब तीरथ सिंह रावत और NSA अजित डोभाल के बेटे शोर्य डोभाल का नाम सबसे आगे चल रहा है।

बहरहाल प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटें जीतने का दावा कर रही बीजेपी की कोशिश है कि मैदान में जिताऊ उम्मीदवार ही उतारा जाए। ऐसे में देखना रोचक होगा कि आखिर बीजेपी किन चेहरों पर दांव खेलेगी।

उत्तराखंड | होटल में छापेमारी, छह महिलाओं समेत 9 लोग गिरफ्तार

उत्तराखंड | कांग्रेस को झटका, दो बार के विधायक ने छोड़ी पार्टी, लगाया बड़ा आरोप

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे