यहां बुजुर्ग नेताओं को भी लोकसभा चुनाव लड़वाएगी बीजेपी

  1. Home
  2. Loksabha Elections 2019

यहां बुजुर्ग नेताओं को भी लोकसभा चुनाव लड़वाएगी बीजेपी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय जनता पार्टी 75 साल की उम्र पार कर चुके कई दिग्गज नेताओं को लोकसभा का चुनाव लड़ाएगी। खासतौर से उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन और कांग्रेस की चुनौती से जूझ रही पार्टी अपने दो वयोवृद्ध नेताओं डॉ. मुरली मनोहर जोशी और कलराज मिश्र को चुनावी मैदान में उतारेगी। साथ


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय जनता पार्टी 75 साल की उम्र पार कर चुके कई दिग्गज नेताओं को लोकसभा का चुनाव लड़ाएगी।

खासतौर से उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन और कांग्रेस की चुनौती से जूझ रही पार्टी अपने दो वयोवृद्ध नेताओं डॉ. मुरली मनोहर जोशी और कलराज मिश्र को चुनावी मैदान में उतारेगी। साथ ही लालकृष्ण आडवाणी, सुमित्रा महाजन, हुकुमदेव नारायण यादव और शांता कुमार के चुनाव लड़ने का फैसला उनके विवेक पर छोड़ दिया गया है।
आपको बता दें कि 2014 में सत्ता में आने के बाद भाजपा ने 75 की उम्र से अधिक नेताओं को सरकार में जगह नहीं दी थी और कलराज को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, खासतौर से उत्तर प्रदेश जहां ब्राह्मण मतदाताओं का व्यापक असर है, वहां पार्टी किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहती। यही कारण है कि नेतृत्व ने देवरिया और कानपुर के मौजूदा सांसद कलराज और जोशी को दोबारा मैदान में उतारने का फैसला किया है।

हालांकि सूत्र ने साफ किया कि इनके चुनाव जीतने के बावजूद पार्टी 75 वर्ष की उम्र सीमा पार कर चुके नेताओं को सरकार में कोई जिम्मेदारी नहीं देने की नीति पर कायम रहेगी।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost
Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे