इन दो विधानसभा सीटों पर पति-पत्नी को टिकट देगी बीजेपी !

  1. Home
  2. Dehradun

इन दो विधानसभा सीटों पर पति-पत्नी को टिकट देगी बीजेपी !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं को भले ही पार्टी की बैठक में ये हिदायत देकर सुर्खियां बटोरी हों कि नेता आगामी चुनाव में अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट मांगकर दबाव न बनाएं। लेकिन पार्टी ने उत्तराखंड में इस फॉर्मूले से उलट तीर छोड़ दिया है। भाजपा ने उत्तराखंड में उम्मीदवारों की जो सूची जारी


इन दो विधानसभा सीटों पर पति-पत्नी को टिकट देगी बीजेपी !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं को भले ही पार्टी की बैठक में ये हिदायत देकर सुर्खियां बटोरी हों कि नेता आगामी चुनाव में अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट मांगकर दबाव न बनाएं। लेकिन पार्टी ने उत्तराखंड में इस फॉर्मूले से उलट तीर छोड़ दिया है।

भाजपा ने उत्तराखंड में उम्मीदवारों की जो सूची जारी की उसमें न सिर्फ नेताओं के परिवार को तरजीह दी गई बल्कि कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं को भी टिकट का तोहफा मिला है। जिससे बीजेपी में असंतोष उभरने लगा है। कुछ भाजपा नेता निर्दलीय चुनावी मैदान मे उतर रहे हैं, कुछ दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं।

इन दो विधानसभा सीटों पर पति-पत्नी को टिकट देगी बीजेपी !

उत्तराखंड चुनाव के लिए पहली लिस्ट में बीजेपी ने 70 सीटों में 64 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। जिसमें नैनीताल से संजीव आर्या को टिकट दिया है जबकि बाजपुर से यशपाल आर्या को टिकट दिया गया है। ये दोनों पिता-पुत्र हैं और टिकट जारी होने के कुछ घंटे पहले ही बीजेपी का दामन थामा।

इन दो विधानसभा सीटों पर पति-पत्नी को टिकट देगी बीजेपी !

यशपाल आर्या कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं पार्टी ने सितारगंज से सौरभ बहुगुणा को टिकट दिया है। सौरभ बहुगुणा विजय बहुगुणा के बेटे हैं जो खुद भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं। साथ ही पार्टी ने पूर्व सीएम औऱ मौजूदा सांसद बीसी खंडूरी की बेटी को भी यमकेश्वर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

इन दो विधानसभा सीटों पर पति-पत्नी को टिकट देगी बीजेपी !

वहीं अभी 6 सीटों पर उम्मीदवार तय नहीं हुए हैं। अंदर की खबर है कि इनमें से चकराता और विकासनगर विधानसभा सीट से भाजपा  मुन्ना सिंह चौहान और उनकी पत्नी मधु चौहान को मैदान में उतार सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे