“हरीश रावत के कथित स्टिंग को चुनाव में भुनाएगी भाजपा”

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

“हरीश रावत के कथित स्टिंग को चुनाव में भुनाएगी भाजपा”

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनाव में हरीश रावत को घेरने के लिए उनके कथित स्टिंग का सहारा लेने का मन बना लिया है। साथ ही भाजपा विधानसभा चुनाव के दौरान इसे रावत के खिलाफ चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में भी है। उत्तराखंड की कालाढूंगी विधानसभा से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत ने हरीश रावत


“हरीश रावत के कथित स्टिंग को चुनाव में भुनाएगी भाजपा”भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनाव में हरीश रावत को घेरने के लिए उनके कथित स्टिंग का सहारा लेने का मन बना लिया है। साथ ही भाजपा विधानसभा चुनाव के दौरान इसे रावत के खिलाफ चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में भी है। उत्तराखंड की कालाढूंगी विधानसभा से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का ना तो सरकार गिराने से कोई लेना देना है और न ही स्टिंग ऑपरेशन में कोई हाथ है। उन्होंने हरीश रावत पर सिरफिरे जैसी बातें करने का आरोप लगाया। (पढ़ें- BJP के दावों से घबराई कांग्रेस ने राज्यपाल को चिट्ठी में क्या लिखा ?)  (पढ़ें-नोटों के बैग लेकर विधायकों को खोज रही है भाजपा : हरीश रावत)  (पढ़ें-हाईकोर्ट ने बजट अध्यादेश पर केन्द्र से 12 अप्रैल तक मांगा जवाब)

भगत ने कहा कि विधानसभा में भाजपा विधायकों ने केवल मत विभाजन को लेकर अपनी ताकत का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने तो खुद हरीश रावत का साथ छोड़ा है, लिहाजा उनकी कमियों के चलते ही कांग्रेस के अंदर बिखराव हुआ है, जिसका दोष हरीश रावत केन्द्र सरकार पर लगा रहे हैं। (पढ़ें-हरीश रावत हम पर हार्स ट्रेडिंग के आरोप लगा रहे हैं, वो तो खुद पकड़े गए : BJP)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे