अब सरकारी दफ्तरों में नजर आने लगा है BJP का ‘दृष्टि पत्र’

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

अब सरकारी दफ्तरों में नजर आने लगा है BJP का ‘दृष्टि पत्र’

उत्तराखंड में भाजपा सरकार के गठन के साथ ही अब सरकारी दफ्तरों में चुनाव से पूर्व जारी भाजपा का दृष्टि पत्र नजर आने लगा है। सरकार ने अधिकांश विभागों में अपने दृष्टि पत्र भेजने शुरू कर दिए हैं। साथ ही उनसे इस संबंध में जानकारी भी ली जा रही है कि विभाग सरकार के दृष्टि


अब सरकारी दफ्तरों में नजर आने लगा है BJP का ‘दृष्टि पत्र’

उत्तराखंड में भाजपा सरकार के गठन के साथ ही अब सरकारी दफ्तरों में चुनाव से पूर्व जारी भाजपा का दृष्टि पत्र नजर आने लगा है। सरकार ने अधिकांश विभागों में अपने दृष्टि पत्र भेजने शुरू कर दिए हैं। साथ ही उनसे इस संबंध में जानकारी भी ली जा रही है कि विभाग सरकार के दृष्टि पत्र के अनुरूप क्या कार्रवाई कर रहे हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

हाल ही में सरकार की ओर से पेयजल निगम मुख्यालय में तीन बिंदुओं का दृष्टि पत्र भेजा गया है। इस पत्र में सरकार ने पूछा है कि उत्तराखंड पेयजल निगम समस्या से निपटने के लिए क्या कर रहा है। साथ ही प्रत्येक घर में साफ पानी पहुंचाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें नगरीय व ग्रामीण, दोनों तरह की योजनाएं शामिल हैं। परंपरागत जल स्रोतों व नौले-धारों के सरंक्षण के लिए पेयजल निगम क्या कार्रवाई कर रहा है। इसके अलावा जल संसाधनों के उचित प्रबंधन की रूपरेखा किस तरह से तैयार की जा रही है। हालांकि पेयजल निगम ने भी इस संबंध में की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया है।

अब सरकारी दफ्तरों में नजर आने लगा है BJP का ‘दृष्टि पत्र’

 

निगम की ओर से भेजे गए जवाब में दो नगरों में यूआइडीएसएसएमटी, जेएनएनयूआरएम प्रोजेक्ट से योजना बनाने और देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी व नैनीताल में ‘अमृत’ प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज, पेयजल व ड्रेनेज योजनाएं तैयार करने की जानकारी दी गई है। इसके अलावा निगम ने सरकार को ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे कार्यक्रम व जल संसाधनों के उचित प्रबंधन की रूपरेखा के बारे में भी अवगत कराया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का भी कहना है कि राज्य सरकार चुनाव पूर्व जनता से दृष्टि पत्र के रुप में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में ही काम करेगी और फैसले भी दृष्टि पत्र के अनुरुप ही लिए जाएंगे।

ताकि सनद रहे | विजन डॉक्यूमेंट में BJP ने जनता से किए ये वादे ?

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे