कुर्सी में बैठते ही ‘राम’ को भूल गई भाजपा : शंकराचार्य

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

कुर्सी में बैठते ही ‘राम’ को भूल गई भाजपा : शंकराचार्य

राम मंदिर के मुद्दे को लेकर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हरिद्वार पहुंचे स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि करीब दो वर्षों के कार्यकाल में मोदी सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे लगे कि रामलला का मंदिर बन रहा है। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने ये तक


कुर्सी में बैठते ही ‘राम’ को भूल गई भाजपा : शंकराचार्य

कुर्सी में बैठते ही ‘राम’ को भूल गई भाजपा : शंकराचार्यराम मंदिर के मुद्दे को लेकर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हरिद्वार पहुंचे स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि करीब दो वर्षों के कार्यकाल में मोदी सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे लगे कि रामलला का मंदिर बन रहा है। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने  ये तक कह दिया कि भाजपा अयोध्या में कभी राम मंदिर नहीं बनाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर को लेकर स्वार्थपूर्ण राजनीति चल रही है। (पढ़ें-केंद्र ने षड्यंत्र के तहत हरीश रावत सरकार को गिराया: शंकराचार्य)

कुर्सी में बैठते ही ‘राम’ को भूल गई भाजपा : शंकराचार्यशंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती यहीं नहीं रुके, उन्होंने केन्द्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार राम मंदिर के नाम का सहारा लेकर सत्ता में आई पर कुर्सी पर बैठते ही राम को भूल गई है। अब भ्रम फैलाया जा रहा है कि भाजपा के कार्यकाल में ही मंदिर बनेगा। हकीकत यह है कि भाजपा कभी राम मंदिर नहीं बनाएगी।

भाजपा के नहीं है राम

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि राम केवल एक पार्टी के राम नहीं हैं। पूरे विश्व का उन पर अधिकार है। मंदिर का निर्माण बड़े विद्वान और संत मिलकर करेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में कभी भी कोई मस्जिद नहीं रही, कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए मस्जिद को मुद्दा बना रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे