जहरीली शराब कांड में आरोपी घोंचू गिरफ्तार, पूछताछ में सामने आए कई और नाम

  1. Home
  2. Dehradun

जहरीली शराब कांड में आरोपी घोंचू गिरफ्तार, पूछताछ में सामने आए कई और नाम

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में जहरीली शराब के सेवन से हुई छह लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने भाजपा से निष्कासित पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू को गिरफ्तार कर लिया। घोंचू कोर्ट में अपने जीजा की मदद से आत्मसमर्पण करने की तैयारी में था। आरोपी कोर्ट पहुंच भी गया था, लेकिन पुलिस


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में जहरीली शराब के सेवन से हुई छह लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने भाजपा से निष्कासित पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू को गिरफ्तार कर लिया।

घोंचू कोर्ट में अपने जीजा की मदद से आत्मसमर्पण करने की तैयारी में था। आरोपी कोर्ट पहुंच भी गया था, लेकिन पुलिस की चहलकदमी देखकर लौट गया। पुलिस ने घेराबंदी कर सोमवार शाम उसे ईसी रोड से दबोच लिया। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पूछताछ में घोंचू ने बताया कि घटना के दिन वह जाखन स्थित आवास पर था। सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि पथरिया पीर की घटना में उसका नाम आ रहा है। वह अपने दोस्त और जीजा के साथ कार में हरिद्वार को रवाना हुआ। भानियावाला में एक होटल में कमरा लेकर वह जीजा के साथ रहा। पुराना मोबाइल नंबर बंद कर नया सिम लेकर वह पुलिस कार्रवाई की जानकारी ले रहा था। उसका प्लान कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

घोंचू ने बताया कि वह ठेके से 70 रुपये का पव्वा खरीदकर अपने नेटवर्क से जुड़े लोगों को 85 रुपये में बेचता था। वो लोग आगे उसे 100 रुपये में घर-घर पहुंचा देते थे। पुलिस ने बताया कि घोंचू से पूछताछ में कई और नाम सामने आए हैं, जिनके खिलाफ जानकारी जुटाई जा रही है। शराब कांड में पकड़े जाने वाले आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि घोंचू के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में नौ के करीब मुकदमे दर्ज हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे