भाजपा में 6 सीटों पर फंसा पेंच, इन्हें टिकट मिलने की संभावना !

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

भाजपा में 6 सीटों पर फंसा पेंच, इन्हें टिकट मिलने की संभावना !

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 64 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी जारी कर दी है। लेकिन 6 सीटों पर पार्टी में पेंच फंसा हुआ है। इन सीटों पर भाजपा को उम्मीदवार घोषित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। इनमें वहीं देहरादून और नैनीताल जिलों की तीन-तीन सीटें


भाजपा में 6 सीटों पर फंसा पेंच, इन्हें टिकट मिलने की संभावना !

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 64 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी जारी कर दी है। लेकिन 6 सीटों पर पार्टी में पेंच फंसा हुआ है। इन सीटों पर भाजपा को उम्मीदवार घोषित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

इनमें वहीं देहरादून और नैनीताल जिलों की तीन-तीन सीटें शामिल हैं, जिन पर अभी मंथन जारी है। भाजपा ने अभी देहरादून की चकराता, विकासनगर और धर्मपुर तथा नैनीताल की हल्द्वानी, भीमताल और रामनगर सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।

अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

हालांकि जो खबर मिल रही है उसके अनुसार पार्टी हल्द्वानी से जोगेन्द्र रौतेला को, भीमताल से रोहित शेखर को अपना उम्मीदवार बना सकती है। वहीं चकराता और विकासनगर विधानसभा सीट से भाजपा मुन्ना सिंह चौहान और उनकी पत्नी मधु चौहान को अपना उम्मीदवार बना सकती है।

जानें हल्द्वानी में प्रत्याशी को लेकर BJP की मुश्किल, किसे मिल सकता है टिकट ?

फिलहाल ये सिर्फ कयास है टिकट किसे मिलेगा ये तो पार्टी को सूची जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगा लेकिन इन दावेदारों की स्थिति अन्य के मुकाबले मजबूत बताई जा रही है।

इन दो विधानसभा सीटों पर पति-पत्नी को टिकट देगी बीजेपी !

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे