निकाय चुनाव 2018 | चुनावी व्यय का ब्योरा न देने वाले 95 प्रत्याशियों को नोटिस जारी

  1. Home
  2. Dehradun

निकाय चुनाव 2018 | चुनावी व्यय का ब्योरा न देने वाले 95 प्रत्याशियों को नोटिस जारी

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट)दून के नगर निगम चुनाव में उतरे 95 उम्मीदवारों को चुनावी व्यय का ब्योरा नहीं देने पर निर्वाचन अधिकारियों की तरफ से नोटिस जारी किए गए। इसमें पांच नवंबर को होने वाले चुनावी व्यय निरीक्षण कराने को कहा गया। इसमें राजनीतिक दलों समेत निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है। निर्वाचन आयोग की ओर से निकाय चुनाव


देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट)दून के नगर निगम चुनाव में उतरे 95 उम्मीदवारों को चुनावी व्यय का ब्योरा नहीं देने पर  निर्वाचन अधिकारियों की तरफ से नोटिस जारी किए गए। इसमें पांच नवंबर को होने वाले चुनावी व्यय निरीक्षण कराने को कहा गया। इसमें राजनीतिक दलों समेत निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है।

निर्वाचन आयोग की ओर से निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का पांच चरणों में चुनावी व्यय का निरीक्षण किया जा रहा है। पहले चरण में 30 अक्तूबर को सभी उम्मीदवारों को लेखा टीम से चुनावी व्यय लेखा पंजिका का निरीक्षण करना अनिर्वाय किया गया था। इसके बावजूद भी कई प्रत्याशी चुनावी व्यय का निरीक्षण करने नहीं पहुंचे। नगर निगम देहरादून के 100 वार्डों से 93 अनुपस्थित उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारियों की ओर नोटिस जारी किए गए।

मेयर पद के सभी 11 उम्मीदवार लेखा टीम से चुनाव व्यय का निरीक्षण के लिए उपस्थित हुए लेकिन कई प्रत्याशियों ने चुनावी व्यय की सही जानकारी नहीं दी। निर्वाचन आयोग ने वर्तमान बाजार दरों के आधार पर 54 प्रकार के सामानों और प्रचार सामग्री के रेट निर्धारित किए हैं। इसके बावजूद भी उम्मीदवारों ने चुनावी व्यय की सही जानकारी नहीं दी है। बृहस्पतिवार को लेखा टीम उम्मीदवारों की तरफ से दिए गए चुनावी व्यय की स्क्रूटनी करने के बाद नोटिस किया जाएगा।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे