उत्तराखंड | दो रुपये को लेकर हुए विवाद में लगा दी आग, जानें मामला

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | दो रुपये को लेकर हुए विवाद में लगा दी आग, जानें मामला

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मंगलवार रात देहराखास में एक जनसेवा केंद्र में आग लग जाने से हड़कंप मच गया ।सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के समीप देहराखास में सुधीर सिंह का श्री बालाजी जनसेवा


 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मंगलवार रात देहराखास में एक जनसेवा केंद्र में आग लग जाने से हड़कंप मच गया ।सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के समीप देहराखास में सुधीर सिंह का श्री बालाजी जनसेवा केंद्र है।  वह जनसेवा केंद्र के ऊपर वाले हिस्से में रहते हैं।सुधीर ने बताया कि मंगलवार शाम एक लड़का केंद्र में फोटो स्टेट कराने आया। फोटो स्टेट की दर पूछने पर उसे दो रुपये प्रति कापी बताई। इस पर वह विवाद करने लगा।

जिस पर दोनों में हाथापाई की नौबत आ गई।lतभी लड़का धमकी देकर चला गया।  सुधीर ने दावा किया कि आग लगाने वालों में विवाद करने वाला लड़का भी शामिल था। दो लड़कों को चिह्नित भी कर लिया गया है।

Representative Image

फिलहाल सुधीर का कहना है कि लड़कों के अभिभावकों ने माफीनामे की बात कही है, इसलिए अभी वह इस संबंध में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं, इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी का कहना है कि आग किसी ने लगाई है या शॉर्ट सर्किट से लगी है इस मामले की जांच कर रहे हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे