बागेश्वर में बारिश ने खोली लोनिवि के निर्माण कार्य की पोल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

बागेश्वर में बारिश ने खोली लोनिवि के निर्माण कार्य की पोल

बागेश्वर के थुणाई बाइपास मोटर मार्ग में लोक निर्माण विभाग के कामों की पोल उस वक्त खुल गई, जब बीते पांच साल से निर्माणाधीन मार्ग यातायात के लिए सुचारु होने से पहले ही दो बार उसपर बने पुल की दीवार टूट गई। दो बार पुल की दीवार क्षतिग्रस्त होने से निर्माण की गुणवत्ता की पोल


बागेश्वर के थुणाई बाइपास मोटर मार्ग में लोक निर्माण विभाग के कामों की पोल उस वक्त खुल गई, जब बीते पांच साल से निर्माणाधीन मार्ग यातायात के लिए सुचारु होने से पहले ही दो बार उसपर बने पुल की दीवार टूट गई। दो बार पुल की दीवार क्षतिग्रस्त होने से निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुल गई है।

गौरतलब है कि लोनिवि के द्वारा पिछले पांच साल से द्यांगण- थुणाई बाइपास मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। ट्रैफिक का भार झेल रहे नगर को उम्मीद थी कि जल्द से जल्द बाइपास मोटर मार्ग का निर्माण होगा तो जाम की मार ङोल रहे शहर को निजात मिल सकेगी लेकिन लोनिवि बाइपास मार्ग के निर्माण को पूरा करने में विफल रही है। इधर अतिवृष्टि से निर्माण की पोल भी खुल गई है। बारिश में पुल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। विभिन्न संगठनों ने निर्माण की गुणवत्ता की आलोचना करते हुए थुणाई बाइपास को शीघ्र चालू करने की मांग की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे