उत्तराखंड | BRO का कमाल, सिर्फ 5 दिन में बना दिया चीन सीमा को जोड़ने वाला बैली ब्रिज

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

उत्तराखंड | BRO का कमाल, सिर्फ 5 दिन में बना दिया चीन सीमा को जोड़ने वाला बैली ब्रिज

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) पिथौरागढ़ स्थित मुनस्यारी में सामरिक रूप से बेहद अहम माना जाने वाला बैली ब्रिज को सीमा सड़क संगठन (BRO) ने महज 5 दिन में दोबारा बनाकर कमाल कर दिया है। इस ब्रिज के बनने से चीन सीमा पर जाने वाले आईटीबीपी और सेना के जवानों की आवाजाही शुरू हो गयी है। साथ


उत्तराखंड | BRO का कमाल, सिर्फ 5 दिन में बना दिया चीन सीमा को जोड़ने वाला बैली ब्रिज

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) पिथौरागढ़ स्थित मुनस्यारी में सामरिक रूप से बेहद अहम माना जाने वाला बैली ब्रिज को सीमा सड़क संगठन (BRO) ने महज 5 दिन में दोबारा बनाकर कमाल कर दिया है।

इस ब्रिज के बनने से चीन सीमा पर जाने वाले आईटीबीपी और सेना के जवानों की आवाजाही शुरू हो गयी है। साथ ही चीन को जोड़ने वाली सड़क काटने का काम भी तेजी से शुरू हो गया है।

नीचे देखिए वीडियो-

आपको बता दें कि कुछ समय पहले यह ब्रिज टूट गया था। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मुनस्यारी-मिलम रोड पर एक भारी भरकम मशीन ले जाई जा रही थी।धापा के पास सेनर नाले पर बना पुल ओवरलोडिंग से भरभराकर नाले में जा गिरा।

इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें एक ट्रक पोकलैंड मशीन लेकर ब्रिज क्रॉस करता हुआ दिख रहा था और अचानक पुल टूटकर नदी में जा गिरा और पोकलैंड मशीन भी नदी में जा गिरी।

जिस तेजी से इस ब्रिज को दोबारा बना दिया गया है, इससे समझा जा सकता है कि इस पुल का सेना के लिहाज से क्या महत्व है। वो भी ऐसे वक्त में जब चीन और भारत के बीच सीमा मुद्दे को लेकर तनातनी चल रही है और हिंसक झड़प तक हो चुकी है। लद्दाख में हुई इस हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान भी शहीद हो गए।

उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशख़बरी, नीचे वीडियो में जानिए-

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram- https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे