आसान होगी चारधाम यात्रा, उत्तरकाशी में BRO ने तैयार किया पुल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

आसान होगी चारधाम यात्रा, उत्तरकाशी में BRO ने तैयार किया पुल

नौ मई से शुरु होना जा रही चारधाम यात्रा से पहले सीमा सड़क संगठन ने उत्तरकाशी में तेखला-बडेथी बाईपास का तेखला में भागीरथी पर 122 मीटर स्पान का मोटर पुल तैयार कर इसे यातायात के लिए खोल दिया है। यह बाईपास उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे का वैकल्पिक मार्ग है और इस पर यह पुल वर्।


नौ मई से शुरु होना जा रही चारधाम यात्रा से पहले सीमा सड़क संगठन ने उत्तरकाशी में तेखला-बडेथी बाईपास का तेखला में भागीरथी पर 122 मीटर स्पान का मोटर पुल तैयार कर इसे यातायात के लिए खोल दिया है। यह बाईपास उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे का वैकल्पिक मार्ग है और इस पर यह पुल वर्। 2007 से निर्माणाधीन था।  शुक्रवार को डीएम श्रीधर बाबू ने बीआरओ के अधिकारियों के साथ बाईपास का निरीक्षण करने के बाद अनौपचारिक रूप से यातायात को हरी झंडी दे दी है।

इस पुल के साथ ही अब साढ़े नौ किलोमीटर लंबा गंगोत्री हाईवे का बाईपास पूरी तरह यातायात के लिए चालू हो गया है। इसका सबसे अधिक फायदा गंगोत्री से बाया लंबंगांव होते हुए केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को मिलेगा। उनके लिए अब करीब नौ किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। इसके अलावा यात्राकाल में उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में घंटो तक लगने वाले जाम से भी निजात मिल जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे