सेल्फी लेने के दौरान अलकनंदा नदी में बहे भाई-बहन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

सेल्फी लेने के दौरान अलकनंदा नदी में बहे भाई-बहन

रुद्रप्रयाग जिले में शिवानंदी के पास सेल्फी लेने के दौरान एक भाई बहन अलकनंदा नदी में बह गए। जानकारी के अनुसार जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र की ग्राम सभा ब्यूंग के साहिल (17 वर्ष) पुत्र जगदीश सेमवाल व सावली (13 वर्ष) पुत्री जगदीश सेमवाल रविवार दोपहर को रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ मार्ग पर गोचर की ओर 13


रुद्रप्रयाग जिले में शिवानंदी के पास सेल्फी लेने के दौरान एक भाई बहन अलकनंदा नदी में बह गए।

जानकारी के अनुसार जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र की ग्राम सभा ब्यूंग के साहिल (17 वर्ष) पुत्र जगदीश सेमवाल व सावली (13 वर्ष) पुत्री जगदीश सेमवाल रविवार दोपहर को रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ मार्ग पर गोचर की ओर 13 किमी दूर शिवानंदी के ठीक सामने निरवाली गांव के नीचे अलकनंदा नदी किनारे सेल्फी ले रहे थे। इस बीच अचानक साहिल का पांव फिसल गया। इससे दोनों एक साथ अलकनंदा नदी में गिर गए और बहने लगे।

सेल्फी लेने के दौरान अलकनंदा नदी में बहे भाई-बहन

दोनों को बहता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस दी। पुलिस की गोताखोर टीम ने देर शाम तक शिवानंदी से लेकर रुद्रप्रयाग तक कई स्थानों पर खोजबीन अभियान चलाया, लेकिन अभी तक दोनों का पता नहीं चला है।

फायर सर्विस, एसडीआरएफ, कोतवाली पुलिस व चौकी घोलतीर की टीमें विभिन्न स्थानों पर खोजबीन में जुटी हुई हैं। आईटीबीपी व पुलिस की गोताखोर टीम भी इस अभियान में जुटी हुई हैं।

रुद्रप्रयाग के कोतवाल इंस्पेक्टर बीएस पंवार ने बताया कि फोटो खीचते समय वह नदी में बह गए, उनके साथ एक छोटी बच्ची और थी, जबकि आस पास के लोगों ने भी देखा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे