मुख्यमंत्री को बेटे की शादी में बुलाया तो पार्टी ने कर दिया निष्कासित

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

मुख्यमंत्री को बेटे की शादी में बुलाया तो पार्टी ने कर दिया निष्कासित

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) बसपा के एक पूर्व विधायक को अपने बेटे की शादी में मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री को बुलाना भारी पड़ गया। पार्टी ने इस पूर्व विधायक को पार्टी से निष्कासित कर दिया। जानकारी के अनुसार बसपा नेता एवं पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद के बेट की शनिवार को शादी थी। शादी में समारोह में मुख्यमंत्री


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) बसपा के एक पूर्व विधायक को अपने बेटे की शादी में मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री को बुलाना भारी पड़ गया। पार्टी ने इस पूर्व विधायक को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

जानकारी के अनुसार बसपा नेता एवं पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद के बेट की शनिवार को शादी थी। शादी में समारोह में मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक शामिल हुए।

अगले ही दिन यानि की रविवार को बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए मोहम्मद शहजाद को पार्टी से निष्कासित किया गया है।

हरिद्वार में बसपा के प्रदेश महासचिव नत्थू सिंह, प्रदेश महासचिव सतीश कुमार सिंह, सूरजमल, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोहम्मद शहजाद ने पार्टी को गुमराह करने का काम किया है और वे भाजपा के संपर्क में रहे हैं।

साथ ही कहा कि मोहम्मद शहजाद ने हाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती से पूर्व की गलतियों की माफी मांगते हुए शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि शहजाद ने भाजपा से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मदन कौशिक और अन्य लोगों को अपने यहां पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बुलाया। यह पार्टी के साथ विश्वासघात है। वे पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। जिस वजह से उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

BJP विधायक पर महिलाओं ने फेंका कीचड़, भागना पड़ा उल्टे पांव

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे