बटलर ने पाकिस्तान को धो डाला, 50 गेंदों में जड़ा धमाकेदार शतक, देखिए वीडियो

  1. Home
  2. Sports

बटलर ने पाकिस्तान को धो डाला, 50 गेंदों में जड़ा धमाकेदार शतक, देखिए वीडियो

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 से ठीक पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने एक और बड़ा धमाका कर दिया है। इस धुआंधार बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्पटन में दूसरे वनडे मैच के दौरान ऐतिहासिक वनडे शतक जड़ डाला। इस मैच में मेहमान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले


बटलर ने पाकिस्तान को धो डाला, 50 गेंदों में जड़ा धमाकेदार शतक, देखिए वीडियो

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 से ठीक पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने एक और बड़ा धमाका कर दिया है। इस धुआंधार बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्पटन में दूसरे वनडे मैच के दौरान ऐतिहासिक वनडे शतक जड़ डाला।

इस मैच में मेहमान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित होता नजर आया। इंग्लैंड की तरफ से ओपनर जेसन रॉय ने 87 रनों की पारी खेली, जॉनी बेरिस्टो ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली जबकि इयोन मोर्गन ने 48 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की पारी खेली। इस बीच जो रूट ने भी 40 रनों की पारी खेली, लेकिन इन सबके बीच जो खिलाड़ी सबसे अलग नजर आया वो थे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर।

https://twitter.com/englandcricket/status/1127212337071558658

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जोस बटलर ने 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ा जबकि अगली 18 गेंदों में वो अपने शतक तक जा पहुंचे। उन्होंने महज 50 गेंदों में अपने वनडे क्रिकेट करियर का आठवां शतक पूरा कर लिया। वो यहीं नहीं थमे। बटलर अंतिम तक टिके रहे और 55 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की पारी खेलने के बाद ही मैदान से बाहर आए। उन्होंने अपनी इस धमाकेदार पारी में 9 छक्के और 6 चौके जड़े।

ये जोस बटलर की पारी ही थी जिसके दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे