काम की बात | इस नई सुविधा के बाद अब आसानी से बन जाएगा पासपोर्ट

  1. Home
  2. Dehradun

काम की बात | इस नई सुविधा के बाद अब आसानी से बन जाएगा पासपोर्ट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जो लोग पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं इस नई सुविधा के बाद उनके लिए आसानी होगी। इस नई पहल के बाद आपका समय बर्बाद नहीं होगा। जी हां, उत्तराखंड के छह मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने का रास्ता साफ हो गया है। अल्मोड़ा, रुद्रपुर, नैनीताल, रुड़की, काठगोदाम और


काम की बात | इस नई सुविधा के बाद अब आसानी से बन जाएगा पासपोर्ट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जो लोग पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं इस नई सुविधा के बाद उनके लिए आसानी होगी। इस नई पहल के बाद आपका समय बर्बाद नहीं होगा। जी हां, उत्तराखंड के छह मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने का रास्ता साफ हो गया है।

अल्मोड़ा, रुद्रपुर, नैनीताल, रुड़की, काठगोदाम और पौड़ी स्थित मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट केंद्र खोले जाएंगे। बता दें कि विदेश मंत्रालय ने देश के हर राज्य में प्रत्येक 50 किमी. पर एक पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

काम की बात | इस नई सुविधा के बाद अब आसानी से बन जाएगा पासपोर्ट

इस सुविधा के बाद अब इन क्षेत्रों के लोगों को पासपोर्ट के लिए अब देहरादून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ऋषि अंगरा ने बताया कि उत्तराखंड में खुलने वाले पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का पहले मुआयना किया जाएगा। विदेश मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद ही डाकघरों में पासपोर्ट संबंधी कार्य शुरू किए जाएंगे।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे