बहुगुणा ने भ्रष्टाचार के चलते गंवाई पहले जज फिर CM की कुर्सी: इंदिरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

बहुगुणा ने भ्रष्टाचार के चलते गंवाई पहले जज फिर CM की कुर्सी: इंदिरा

कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कैबिनेट मंत्री इन्दिरा ह्यदेश पर निशाना साधा तो इंदिरा ने बहुगुणा पर पलटवार किया। इंदिरा ने विजय बहुगुणा को राजनीति में खुद से जूनियर बताते हुए कहा कि विजय बहुगुणा राजनीति में मुझसे जूनियर हैं लिहाज मुझे उन्हें प्रमाण पत्र देने की


बहुगुणा ने भ्रष्टाचार के चलते गंवाई पहले जज फिर CM की कुर्सी: इंदिरा

बहुगुणा ने भ्रष्टाचार के चलते गंवाई पहले जज फिर CM की कुर्सी: इंदिराकांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कैबिनेट मंत्री इन्दिरा ह्यदेश पर निशाना साधा तो इंदिरा ने बहुगुणा पर पलटवार किया।

इंदिरा ने विजय बहुगुणा को राजनीति में खुद से जूनियर बताते हुए कहा कि विजय बहुगुणा राजनीति में मुझसे जूनियर हैं लिहाज मुझे उन्हें प्रमाण पत्र देने की जरूरत नही है।

उन्होंने विजय बहुगुणा पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप मढ़ते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के चलते ही पहले उन्हें जज की कुर्सी से हटाया गया फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी से।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने हल्द्वानी की विधायक व वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश पर हमला बोलते हुए कहा था कि जब आपदा आयी थी तो उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नहीं किया। वित्त मंत्री केंद्र की किसी भी बैठक में नही गई।

प्रदेश की आय लगातार घट रही है। अपने कार्यकाल में हल्द्वानी व आसपास के क्रेशरो पर लगाया गया जुर्माना भी नहीं यह सरकार नहीं वसूल पाई। यह सब खनन माफिया के साथ मिलीभगत की वजह से हो रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे