महिला सशक्तिकरण पर आयोजित कार्यशाला का पंत ने किया शुभारंभ

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

महिला सशक्तिकरण पर आयोजित कार्यशाला का पंत ने किया शुभारंभ

ऊधम सिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) माइक्रोफाइनेंस कंपनी सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लिमिटेड नॉर्वे सरकार के पीपीपी उपक्रम नार्डिक माइक्रोफाइनेंस इनिशिएटिव (एन एम आई) के साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण विषय पर देश के विभिन्न राज्यों में 11 कार्यशालाओं का आयोजन करा रही है। इसी श्रंखला में 10वीं कार्यशाला का आयोजन शनिवार को जनपद ऊधमसिंह नगर में किया गया।


ऊधम सिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) माइक्रोफाइनेंस कंपनी सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लिमिटेड नॉर्वे सरकार के पीपीपी उपक्रम नार्डिक माइक्रोफाइनेंस इनिशिएटिव (एन एम आई) के साथ मिलकर  महिला सशक्तिकरण विषय पर देश के विभिन्न राज्यों में 11 कार्यशालाओं का आयोजन करा रही है।

इसी श्रंखला में 10वीं कार्यशाला का आयोजन शनिवार को जनपद ऊधमसिंह नगर में किया गया। प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान प्रकाश पंत ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे