नौकरी छोड़िए, समाप्त हो जाएंगे विभागों में खाली पड़े पद, जानिए क्यों ?

  1. Home
  2. Dehradun

नौकरी छोड़िए, समाप्त हो जाएंगे विभागों में खाली पड़े पद, जानिए क्यों ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मंगलवार को सचिवालय में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति मजबूत करने विषय से संबंधित समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि राजस्व वृद्धि के उपाय किए जाए और मितव्ययता पर विशेष बल दिया जाए। उन्होंने कहा कि मितव्ययता मात्र वित्त विभाग का ही कर्तव्य नही है बल्कि यह


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मंगलवार को सचिवालय में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति मजबूत करने विषय से संबंधित समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि राजस्व वृद्धि के उपाय किए जाए और मितव्ययता पर विशेष बल दिया जाए।

उन्होंने कहा कि मितव्ययता मात्र वित्त विभाग का ही कर्तव्य नही है बल्कि यह प्रत्येक विभाग को करना है। विभाग द्वारा पीआरडी और उपनल द्वारा निर्धारित धनराशि से अधिक कार्य का भुगतान नहीं किया जाएगा। जिन विभागों ने ऐसा किया है, उनके विभागीय अधिकारी और वित्त अधिकारी/वित्त नियंत्रक का स्पष्टीकरण लिया जाएगा। इस संबंध में वित्त विभाग अलग से एक सर्कुलर जारी करेगा।

बैठक में कहा कि समाज कल्याण पेंशन योजना को आधार से जोडे और लाभार्थियों का चयन कर परीक्षण कर ले। चिकित्सा विभाग के संदर्भ में कहा गया कि जहां डॉक्टर व कर्मचारी नहीं है, वहां उपकरण न खरीदे जाएं। अनावश्यक पद पर नियुक्ति न की जाए। जो पद तीन वर्ष से सृजित है, परंतु भरे नहीं गये है उन्हें समाप्त माना जाए। राजस्व में वृद्धि पर कहा गया कि प्रत्येक विभाग एक अभियान लेकर अपने राजस्व में वृद्धि करें।

आबकारी, खनन, स्टांप, रजिस्ट्रेशन विभागों को विशेष निर्देश दिए गये। जीएसटी में प्रोत्साहन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर रजिस्ट्रेशन के लिए जागरुक किया जाए। जीएसटी के संबंध में संदेह दूर करने के लिए जनपद स्तर पर कार्यशालाएं की जाए। इसमें लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, पंजीकृत ठेकेदार, एसोसिएशन रहेंगे। इसमें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, भुगतान एवं रिटर्न प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जायेगी। परिवहन विभाग में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जनपदों में लागू करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली जाए।

विभिन्न विभागों को दिए गए बजट के आवंटन, अवमुक्त और व्यय की समीक्षा करते हुए अभी तक के व्यय पर संतोष व्यक्त किया गया। कुल आवंटित बजट के सापेक्ष 70 प्रतिशत बजट विभिन्न कार्यों हेतु व्यय किया गया।  प्रत्येक तीन माह पर आवंटन, अवमुक्त और व्यय के बीच सही संतुलन रखने के लिए समीक्षा बैठक किये जाने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, सचिव अमित सिंह नेगी, सचिव श्रीमती राधिका झा,  अरविंद सिंह हयांकी, अपर सचिव चंद्रेश कुमार, श्रीधर बाबू अद्दांकी, विनोद कुमार सुमन सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे