प्रकाश पंत ने दिए योजनाओं को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने के निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

प्रकाश पंत ने दिए योजनाओं को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने के निर्देश

गोपेश्वर (चमोली) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने चमोली जिले के गोपेश्वर के कलक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान बैठक में जिला योजना ,राज्य योजना ,केंद्र पोषित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बद्री गाय के विषय मे विस्तृत रूप से


गोपेश्वर (चमोली) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने चमोली जिले के गोपेश्वर के कलक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान बैठक में जिला योजना ,राज्य योजना ,केंद्र पोषित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बद्री गाय के विषय मे विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। ज़िला उद्यान विभाग के अधिकारी द्वारा मक्का की बेमौसमी खेती के सम्बंध में अवगत कराया गया। साथ ही जिन योजनाओं में धनराशि अवमुक्त हो चुकी है उन योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

उद्यान एवं पशुपालन विभाग द्वारा बद्री गाय एवं मक्का के सम्बंध में अभिनव प्रयोग के लिए जिलाधिकारी चमोली को निर्देशित किया गया। ताकि इस कार्य मे तेज़ी लाई जाय जिससे यहा के निवासियों में स्वरोजगार के अवसर पैदा होने के साथ उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे