क्या Cash लेन-देन से भी फैल सकता है कोरोना वायरस ? इन बातों पर ध्यान देना जरुरी

  1. Home
  2. Country

क्या Cash लेन-देन से भी फैल सकता है कोरोना वायरस ? इन बातों पर ध्यान देना जरुरी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) क्या Cash लेन-देन करने से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, ये सवाल सभी के जेहन में घूम रहा होगा। ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से भी अब गाइडलाइन जारी की गई है। आरबीआई ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण को


क्या Cash लेन-देन से भी फैल सकता है कोरोना वायरस ? इन बातों पर ध्यान देना जरुरी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) क्या Cash लेन-देन करने से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, ये सवाल सभी के जेहन में घूम रहा होगा। ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से भी अब गाइडलाइन जारी की गई है।

आरबीआई ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नगद लेन-देन से लोगों को बचने के लिए कहा है। आरबीआई ने लोगों से अनुरोध किया है कि, “फिलहाल लेन-देन के लिए लोग डिजिटल माध्यम का उपयोग करें।” ऐसा करने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा।

डॉक्टरों के द्वारा अभी तक मिली हुई हेल्थ एडवाइजरी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जारी की गई हेल्थ एडवाइजरी को देखा जाए तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा कही गई बात को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक है। कोरोना वायरस का संक्रमण पर्सन टू पर्सन फैलता है और अगर आप नगद लेन-देन कर रहे हैं तो, ऐसे में दो व्यक्तियों के बीच की दूरी ज्यादा नहीं होगी। इस स्थिति में अगर सामने वाला व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या फिर उसमें फ्लू के लक्षण हैं, तो वह आप तक भी बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं। इसलिए संक्रमण से बचे रहने के लिए और लोगों को इससे बचाए रखने के लिए कोशिश करें कि नगद लेन-देन का इस्तेमाल न करें।

क्या Cash लेन-देन से भी फैल सकता है कोरोना वायरस ? इन बातों पर ध्यान देना जरुरी

नगद लेन-देन के जरिए कोरोना वायरस की आशंका अधिक है। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति से नगद ले रहे हैं, जिसे कोरोना वायरस का संक्रमण है या फिर उसे सर्दी-जुकाम, खांसी और छींकने की ही समस्या है तो, जब उस व्यक्ति को खांसी या छींक आएगी तो वह अपने हाथों का इस्तेमाल जरूर करेगा। इसके बाद अगर हाथ सैनिटाइजर से साफ नहीं किए गए हैं तो आप तक ये संक्रमण बड़ी आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा। इसलिए कोशिश करें कि किसी भी दुकानदार या व्यक्ति से नकद लेन-देन जरूरी हो तभी करें या तो डिजिटल पेमेंट ही करें।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे