अब इस तरह प्रत्याशी मोबाइल से रख सकेंगे ईवीएम पर नजर

  1. Home
  2. Dehradun

अब इस तरह प्रत्याशी मोबाइल से रख सकेंगे ईवीएम पर नजर

मतदान के बाद ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है। इसके साथ ही 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर व भीतर की रिकॉर्डिंग की जा रही है। इस सुरक्षा व्यवस्था के प्रति प्रत्याशी भी आश्वस्त हो सकें, इसके लिए जिला


अब इस तरह प्रत्याशी मोबाइल से रख सकेंगे ईवीएम पर नजर

मतदान के बाद ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

इसके साथ ही 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर व भीतर की रिकॉर्डिंग की जा रही है। इस सुरक्षा व्यवस्था के प्रति प्रत्याशी भी आश्वस्त हो सकें, इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने अब लाइव रिकॉर्डिंग का हाल प्रत्याशियों तक भी पहुंचाने का निर्णय लिया है। इस व्यवस्था के तहत प्रत्याशी व राजनीतिक दल अपने मोबाइल फोन के जरिये ही स्ट्रॉन्ग रूम के सभी कैमरों की लाइव रिकॉर्डिंग देख सकते हैं।
जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत के मुताबिक प्रत्याशियों को लाइव रिकॉर्डिंग की सुविधा देने की जिम्मेदारी मॉन्डैक्स इन्फोटेक नाम की एजेंसी को सौंपी गई थी। यही एजेंसी स्ट्रॉन्ग रूम में लगे कैमरों की लाइव रिकॉर्डिंग का कार्य कर रही है। यह सुविधा एक खास मोबाइल एप के माध्यम से मिलेगी और प्रत्याशियों/राजनीतिक दलों को इसके प्रयोग के लिए यूजर आइडी व पासवर्ड दिया जाएगा।

स्ट्रॉन्ग रूम में बाहर व भीतर 19 कैमरे लगाए गए हैं। इन सभी कैमरों को तकनीक से जोड़ा गया है और अधिकृत व्यक्ति आवश्यकतानुसार किसी भी कैमरे की लाइव रिकॉर्डिंग देख सकते हैं।

शनिवार शाम को जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) ने डेमो के तौर पर सभी कैमरों की लाइव रिकॉर्डिंग देखी। उन्होंने इसे पारदर्शिता की तरफ बड़ा कदम बताया। डीईओ/जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि सोमवार से यह व्यवस्था प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के लिए शुरू कर दी जाएगी। इच्छा के अनुसार सभी को यूजर आइडी व पासवर्ड दे दिए जाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे