तो जल्द इस यूनिवर्सिटी में मिलेगी गांजा पीने की अनुमति, जानिए पूरी खबर

  1. Home
  2. Country

तो जल्द इस यूनिवर्सिटी में मिलेगी गांजा पीने की अनुमति, जानिए पूरी खबर

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कनाडा का ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय अपने परिसर में गांजा पीने को वैध बनाने वाला दुनिया का पहला विश्वविद्यालय बन सकता है। दरअसल पिछले महीने कनाडा में गांजा रखने और बेचने को कानूनी मान्यता मिल गई है। इसके बाद विश्वविद्यालय समिति ‘परिसर में धुम्रपान और धुम्रपान उत्पाद संवर्धन’ नामक एक नीतिगत मसौदा


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कनाडा का ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय अपने परिसर में गांजा पीने को वैध बनाने वाला दुनिया का पहला विश्वविद्यालय बन सकता है। दरअसल पिछले महीने कनाडा में गांजा रखने और बेचने को कानूनी मान्यता मिल गई है। इसके बाद विश्वविद्यालय समिति ‘परिसर में धुम्रपान और धुम्रपान उत्पाद संवर्धन’ नामक एक नीतिगत मसौदा लाई है।

इस मसौदा को सामुदायिक परामर्श के लिए रखा गया है और फरवरी में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। मसौदे के मुताबिक, परिसर में गांजा पीने के लिए विशेष स्थान भी बनाया जाएगा।

एनबीटी की खबर के अनुसार विश्वविद्यालय के काउंसिल ने इसबारे में कहा, ‘हम मानते हैं कि जब आप किसी भी ऐसी गतिविधि को अवैध बनाते हैं जिसे लोग किसी न किसी रुप में करते हैं तो आपके इस कदम से वह व्यवहार अंदर ही अंदर बढ़ता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हर चीज या किसी भी चीज को अपराध के दायरे से बाहर रखा जा सकता है। इसलिए नीति इस बात का भी ख्याल रखेगी कि परिसर में अनुशासन भी बना रहे।’

प्लान के मुताबिक, निर्धारित स्थलों के अलावा परिसर में कहीं भी गांजा पीना वैध नहीं होगा। परिसर में उसकी खेती और उसकी ब्रिकी पर भी पाबंदी होगी। मसौदे के अनुसार विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को कार्य के दौरान या उससे पहले ऐल्कॉहॉल और गांजा समेत किसी भी नुकसानदेह पदार्थ के सेवन से दूर रहना होगा।

Follow us on twitter – https://twitter।com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www।facebook।com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे