आचार संहिता उल्लंघन पर अब तक 42 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

आचार संहिता उल्लंघन पर अब तक 42 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 10 मामलों में नोटिस जारी किए हैं। इनमें से तीन मामलों में निर्वाचन विभाग ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई। प्रदेशभर में अब तक आचार संहिता उल्लंघन के कुल 171 मामले सामने आ चुके हैं और 42 लोगों के विरुद्ध मामले दर्ज कराए


आचार संहिता उल्लंघन पर अब तक 42 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 10 मामलों में नोटिस जारी किए हैं। इनमें से तीन मामलों में निर्वाचन विभाग ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई। प्रदेशभर में अब तक आचार संहिता उल्लंघन के कुल 171 मामले सामने आ चुके हैं और 42 लोगों के विरुद्ध मामले दर्ज कराए जा चुके हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

चार जनवरी को आचार संहिता लागू होने के बाद से अभी तक बिना अनुमति के सभा करने के 22, प्रलोभन देने के पांच, लाउडस्पीकर के प्रयोग पर चार और वाहनों के दुरुपयोग पर तीन लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इनके साथ ही सोशल मीडिया पर प्रचार समेत अन्य मामलों में 137 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।

ओपिनियन पोल | उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार, मिल सकती हैं इतनी सीटें !

ऊधमसिंहनगर में सबसे ज्यादा आचार संहिता उल्लंघन के 11 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं बागेश्वर और पौड़ी सात-सात मामलों, नैनीताल में चार, देहरादून, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग में तीन-तीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई, उत्तरकाशी और चमोली में दो-दो मामले दर्ज किए गए हैं।

यहां आज तक नहीं खिला ‘कमल’, तो यहां खाली रहा कांग्रेस का ‘हाथ’

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे