यहां सड़क हादसा हुआ तो अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

यहां सड़क हादसा हुआ तो अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

हरिद्वार [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] नेशनल हाइवे-58 पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अब जिलाधिकारी हरिद्वा दीपक रावत ने कड़ा रुख अपनाया है। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं) डीएम रावत ने एचएचएआई के अधिकारियों को निदेश दिए हैं कि एक सप्ताह के


हरिद्वार [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] नेशनल हाइवे-58 पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अब जिलाधिकारी हरिद्वा दीपक रावत ने कड़ा रुख अपनाया है।  (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

डीएम रावत ने एचएचएआई के अधिकारियों को निदेश दिए हैं कि एक सप्ताह के अंदर-अंदर सड़कों पर साइऩ बोर्ड लगाए जाएं।

साथ ही डीएम दीपक रावत ने कहा कि आदेश का पालन न करने पर नेशनल हाइवे-58 पर दुर्घटना होने एनएचएआई निदेशक और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

गौरतलब है कि नेशनल हाइवे-58 पर बीते दिनों में दुर्घटनाओं का आंकड़े का ग्राफ चढ़ा है, इस हाईवे पर अब तक 700 लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं, ऐसे में अब  जिलाधिकारी दीपक रावत ने एचएचएआई के अधिकारी एक सप्ताह के अंदर सड़कों पर साइन बोर्ड लगाने के आदेश दिए हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे