राहत | ATM से कैश निकालने की सीमा बढ़ी, लेकिन ये बंदिश बरकरार

  1. Home
  2. Country

राहत | ATM से कैश निकालने की सीमा बढ़ी, लेकिन ये बंदिश बरकरार

भारतीय रिजर्व बैंक ने कैश की किल्लत से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। अब लोगों को 1 फरवरी से एटीएम से 24 हजार रुपये निकालने की सुविधा मिल गई है यानी 1 फरवरी से एक बार में आप एटीएम से अधिकतम 24 हजार रुपये निकाल पाएंगे। हालांकि अपने बचत खाते से एक


भारतीय रिजर्व बैंक ने कैश की किल्लत से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। अब लोगों को 1 फरवरी से एटीएम से 24 हजार रुपये निकालने की सुविधा मिल गई है यानी 1 फरवरी से एक बार में आप एटीएम से अधिकतम 24 हजार रुपये निकाल पाएंगे।

हालांकि अपने बचत खाते से एक हफ्ते में 24 हजार रुपये निकालने की सीमा पहले की तरह बनी हुई है।

हालांकि आरबीआई ने चालू खाते से कैश निकालने पर लिमिट खत्म कर दी है यानी आप चालू खाते से अपनी मर्जी के मुताबिक कैश निकाल पाएंगे।

ध्यान रखने वाली बात ये है कि बैंकों ने कैश निकालने के अपने अधिकार में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी अलग-अलग बैंकों ने खुद के एटीएम और बाहर के एटीएम से कैश निकालने की जो लिमिट तय की हुई है वो अधिकार अभी भी बैंकों के पास है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे