चंदा कोचर मामले में CBI ने दर्ज की FIR, कई ठिकानों पर छापेमारी

  1. Home
  2. Country

चंदा कोचर मामले में CBI ने दर्ज की FIR, कई ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट)सीबीआई ने ICICI की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर,वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत और अन्य के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की। इसके साथ ही सीबीआई ने मुंबई और औरंगाबाद में वीडियोकॉन के मुख्यालयों पर छापे भी मारे हैं। यह छापेमारी विडियोकॉन ग्रुप को 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से


चंदा कोचर मामले में CBI ने दर्ज की FIR, कई ठिकानों पर छापेमारी

 नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट)सीबीआई ने ICICI की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर,वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत और अन्य के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की। इसके साथ ही सीबीआई ने मुंबई और औरंगाबाद में वीडियोकॉन के मुख्यालयों पर छापे भी मारे हैं।

यह छापेमारी विडियोकॉन ग्रुप को 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से मिले 3,250 करोड़ रुपये के लोन मामले के सिलसिले में हो रही है। सीबीआई ने यह एफआईआर वेणुगोपाल धूत के वीडियोकॉन ग्रुप और दीपक कोचर की कंपनी ‘नूपावर’ के खिलाफ की गई है।

विडियोकॉन ग्रुप को 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से 3,250 करोड़ रुपये के लोन का मामला है। यह लोन कुल 40 हजार करोड़ रुपये का एक हिस्सा था जिसे विडियोकॉन ग्रुप ने एसबीआई के नेतृत्व में 20 बैंकों से लिया था। विडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत पर आरोप है कि उन्होंने 2010 में 64 करोड़ रुपये न्यूपावर रीन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड (NRPL) को दिए थे।चंदा कोचर मामले में CBI ने दर्ज की FIR, कई ठिकानों पर छापेमारी

इस कंपनी को धूत ने दीपक कोचर और दो अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर खड़ा किया था। ऐसे आरोप हैं कि चंदा कोचर के पति दीपक कोचर समेत उनके परिवार के सदस्यों को कर्ज पाने वालों की तरफ से वित्तीय फायदे पहुंचाए गए। आरोप है कि आईसीआईसीआई बैंक से लोन मिलने के 6 महीने बाद धूत ने कंपनी का स्वामित्व दीपक कोचर के एक ट्रस्ट को 9 लाख रुपये में ट्रांसफर कर दिया।

 Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे