स्टिंग मामला | मुश्किल में हरीश रावत, पूछताछ के लिए CBI ने बुलाया

  1. Home
  2. Country

स्टिंग मामला | मुश्किल में हरीश रावत, पूछताछ के लिए CBI ने बुलाया

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ सकती है। सीबीआई ने हरीश रावत की कथित स्टिंग सीडी मामले में हरीश रावत को समन किया है। सीबीआई हरीश रावत से कथित स्टिंग सीडी पर पूछताछ करेगी। जानकारी के अनुसार हरीश सोमवार को सीबीआई के सामने पेश होंगे। गौरतलब है कि उत्तराखंड में नौ कांग्रेस


स्टिंग मामला | मुश्किल में हरीश रावत, पूछताछ के लिए CBI ने बुलाया

स्टिंग मामला | मुश्किल में हरीश रावत, पूछताछ के लिए CBI ने बुलायाउत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ सकती है। सीबीआई ने हरीश रावत की कथित स्टिंग सीडी मामले में हरीश रावत को समन किया है। सीबीआई हरीश रावत से कथित स्टिंग सीडी पर पूछताछ करेगी। जानकारी के अनुसार हरीश सोमवार को सीबीआई के सामने पेश होंगे।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में नौ कांग्रेस विधायकों की बगावत के बाद हरीश रावत की ये कथित सीडी सामने आई थी, जिसमें वे एक पत्रकार और बागी विधायकों से विधायकों की खरीद-फरोख्त के संबंध में चर्चा करते हुई दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो में हरीश रावत 5 करोड़ रुपए खुद से और 10 करोड़ रुपए किसी जरिए से दिलाने की बात कह रहे थे। बागी विधायको का दावा था कि ये स्टिंग ऑपरेशन 23 मार्च का है।

इस सीडी के सामने आने के बाद उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था और ये मामला फिलहाल सर्वोच्च न्यायालय में है।

हरीश रावत ने स्टिंग सीडी को फर्जी करार दिया था। वीडियो जारी किए जाने के बाद सीएम हरीश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि अगर ये सही है तो साबित होता है कि बागी विधायक पैसे के लिए बीजेपी के साथ गए और फिर पैसे के लिए सरकार से बात कर रहे थे। हमारा मानना है कि सीडी झूठ है, जिसने स्टिंग किया है उनकी रेप्युटेशन हर कोई जानता है। रावत ने कहा था कि मैं सीधा कहना चाहूंगा कि ये सीडी बिल्कुल झूठ है, बिल्कुल गलत है। हरीश ने उस न्यूज चैनल पर भी सवाल उठाए है, जिसने कथित रूप से यह स्टिंग करवाया है।

हालांकि कुछ दिन पहले रावत ने सीडी में खुद के होने की बाक स्वीकार कर ली थी लेकिन विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों से साफ इंकार किया था। रावत ने ये तक कहा था कि अगर मैंने हार्स ट्रैडिंग की है तो मुझे जेल भेज दिया जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने आरोप लगाया कि स्टिंग सीडी प्रकरण और उसकी सीबीआई जांच भाजपा की उनकी सरकार गिराने की साजिश का एक हिस्सा थी और इस मामले में वह जेल जाने सहित उनका हर अत्याचार सहने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि एक अपराधिक षड्यंत्र के तहत सीडी प्रकरण व सीबीआई जांच को लेकर राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने दिलों दिमाग में मुझ पर जो भी जुल्म करने की सोच रहे हैं, मैं उसे भी सहने को तैयार हूं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे