9 मार्च से शुरू होंगी CBSE की बोर्ड परीक्षा, चुनाव के चलते आगे बढ़ीं तारीखें

  1. Home
  2. Country

9 मार्च से शुरू होंगी CBSE की बोर्ड परीक्षा, चुनाव के चलते आगे बढ़ीं तारीखें

फरवरी और मार्च में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं की तारीख एक हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। अब परिक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी। गौरतलब है कि इस बार 12वीं में 1098420 बच्चे परिक्षा में बैठेंगे और


फरवरी और मार्च में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं की तारीख एक हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। अब परिक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी।

 

गौरतलब है कि इस बार 12वीं में 1098420 बच्चे परिक्षा में बैठेंगे और परिक्षाएं 3503 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इस बार 10वीं और 12वीं में करीब 1667573 छात्र परीक्षाएं देंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में फरवरी और मार्च में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पांचों राज्यों में वोटिंग चार फरवरी को शुरू होकर आठ मार्च को खत्म होगी और 11 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे