12वीं बोर्ड के अंकों के सत्यापन के लिए CBSE ने जारी किए दिशा-निर्देश, जानिए नियम

  1. Home
  2. Country

12वीं बोर्ड के अंकों के सत्यापन के लिए CBSE ने जारी किए दिशा-निर्देश, जानिए नियम

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। ऐसे में बहुत से छात्र होंगे जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे और उनका सत्यापन करना चाहते होंगे। ऐसे ही छात्रों के लिए सीबीएसई ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि वो बच्चे ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपने अंकों


12वीं बोर्ड के अंकों के सत्यापन के लिए CBSE ने जारी किए दिशा-निर्देश, जानिए नियम

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

ऐसे में बहुत से छात्र होंगे जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे और उनका सत्यापन करना चाहते होंगे।

ऐसे ही छात्रों के लिए सीबीएसई ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि वो बच्चे ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपने अंकों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करा लें।सीबीएसई ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए इस बार ऑनलाइन फॉर्म भरने की सहूलियत दी है।

  • अंकों के सत्यापन के सभी आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। छात्र अपना आवेदन cbse.nic.in पर नियम अनुसार ही कर सकेंगे, तय समय बीतने के बाद या ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • इसकी फीस सिर्फ ऑनलाइन (डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग) ही जमा की जा सकेगी।
  • यदि ऑनलाइन फॉर्म अधूरा होगा तो छात्र को बिना बताए उसका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
  • हर छात्र सिर्फ एक ही आवेदन भर सकता है। इसीलिए फॉर्म भरने से पहले ही सोच लें कि आपको एक विषय के लिए फॉर्म भरना है या कई विषयों के लिए।
  • बोर्ड किसी भी क्षति या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
  • अगर एक अंक की भी कमी आती है तो वह प्रभावी होगी।
  • अगर किसी छात्र के अंक कम या ज्यादा होते हैं तो उन्हें अपनी मार्कशीट सरेंडर करनी होगी और बाद में उन्हें नई मार्कशीट दी जाएगी।
  • अंगर अंकों के सत्यापन के बाद किसी छात्र का कंपार्टमेंट आता है तो उसे अलग से कंपार्टमेंट के लिए आवेदन करना होगा।
  • प्रॉसेसिंग चार्ज वापस नहीं किए जाएंगे।

अंकों के सत्यापन- 17 जुलाई से 21 जुलाई शाम बजे तक फॉर्म भर सकते हैं- फीस 500 रुपये

अंकपत्र की फोटोकॉपी- 1 अगस्त से 2 अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं- फीस 700 रुपये

अंकों का पुनर्मूल्यांकन- 6 अगस्त से 7 अगस्त शाम 5.00 बजे तक- फीस 100 रुपये प्रति प्रश्न

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPostTwitter– https://twitter.com/uttarakhandpost

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे