जानिए कब घोषित होंगे CBSE 12वीं के नतीजे ?

  1. Home
  2. Country

जानिए कब घोषित होंगे CBSE 12वीं के नतीजे ?

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं के नतीजों को लेकर छाया कुहासा आखिरकार छंट गया है। सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई के 12वीं के नतीजे 28 मई यानि की रविवार को घोषित किए जाएंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – इससे


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं के नतीजों को लेकर छाया कुहासा आखिरकार छंट गया है। सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई के 12वीं के नतीजे 28 मई यानि की रविवार को घोषित किए जाएंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App   

इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार (25 मई) को सीबीएसई की 12वीं कक्षा के छात्रों को आश्वासन दिया था कि उनके नतीजे समय से घोषित होंगे। छात्रों को चिंता थी कि अंक नीति के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय के एक आदेश के कारण नतीजों में देरी हो सकती है।

यह पूछे जाने पर कि क्या नतीजों में देरी होगी, जावडेकर ने संवाददाताओं से कहा था कि नतीजे समय से आएंगे, कोई देरी नहीं होगी। सीबीएसई जल्दी ही घोषणा करेगा। छात्रों को चिंता नहीं करनी चाहिए, हर किसी के साथ न्याय किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे