GRD गैंगरेप के बाद जागा CBSE, स्कूलों के लिए जारी की नई गाइडलाइन

  1. Home
  2. Dehradun

GRD गैंगरेप के बाद जागा CBSE, स्कूलों के लिए जारी की नई गाइडलाइन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूर) GRD स्कूल में छात्रा से गैंगरेप की घटना के बाद CBSE ने स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। CBSE के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से CCTV कैमरे लगाने होंगे। इन स्कूलों में बाहरी लोगों का आवागमन


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूर) GRD स्कूल में छात्रा से गैंगरेप की घटना के बाद CBSE ने स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। CBSE के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से CCTV कैमरे लगाने होंगे। इन स्कूलों में बाहरी लोगों का आवागमन प्रतिबंधित होना चाहिए। इसके लिए पुरुष और महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में बोर्डिंग स्कूल के लिए कोई नीति नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष हिंमाशु पुंडीर ने स्कूलों में उछात्राओं की सुरक्षा को लेकर ये नियम का पालन करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा, स्कूलों में हरसंभव स्थान पर CCTV कैमरे लगाएं जाए। सुरक्षा कर्मी की तैनाती और महिला स्कूल में महिला सुरक्षा कर्मी की तैनाती हो, छात्रों के लिए स्कूल वाहनों में निश्चित रूप से GPS लगा हो सभी स्कूलों में तैनात कर्मचारियों पर हमेशा नजर रखी जाए । हर वाहन में कम से कम एक शिक्षक छात्रों के साथ मौजूद रहे और शौचालय और पीने के पानी की सुचारु व्यवस्था हो।

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे