केंद्र ने कैद किया हमारा बजट, नहीं हो पाएगा नए जिलों का गठन: मुख्यमंत्री

  1. Home
  2. Country

केंद्र ने कैद किया हमारा बजट, नहीं हो पाएगा नए जिलों का गठन: मुख्यमंत्री

आठ नए जिलों के गठन के साथ ही गैरसैंण को जिला बनाने की उठती मांग के बीच मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ये कहकर सबको सकते में डाल दिया है कि नए जिले नहीं बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री रावत ने कहा है कि चिंता उन्हें भी है लेकिन, केंद्र सरकार ने उनके बजट पर कुंडली मार दी


आठ नए जिलों के गठन के साथ ही गैरसैंण को जिला बनाने की उठती मांग के बीच मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ये कहकर सबको सकते में डाल दिया है कि नए जिले नहीं बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री रावत ने कहा है कि चिंता उन्हें भी है लेकिन, केंद्र सरकार ने उनके बजट पर कुंडली मार दी है।

बजट को किया कैद | मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इस बार का जैसा बड़ा और विकास परक बजट उत्तराखंड में कभी नहीं रखा गया था। लेकिन केंद्र सरकार ने इस बजट को कैद कर दिया। अब जब बजट केंद्र सरकार की कैद से मुक्त होगा तभी विकास की गति आगे बढ़ेगी।

मयूख महर की नाराजगी जायज | पार्टी में बढ़ रही असंतुष्टों की संख्या पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा है कि जहां तक बात पार्टी के अंदर अंतरकलह की तो अभी कोई नाराज नहीं है। सभी को अपनी बातें रखने का अधिकार है। लिहाजा सभी की समस्याएं सुनी जा रही हैं। मयूख महर की नाराजगी इसलिए जायज है कि जिस पद को लेने से वह पहले ही मना कर चुके थे वह गलती से रिवाइज हो गया था। इसी में विकासनगर विधायक नव प्रभात का पद भी गलती से रिवाइज हुआ था। दोनों से बात कर नाराजगी दूर कर ली गई है।

कुमाऊं-गढ़वाल में सामंजस्य | कुमाऊं और गढ़वाल मंडलों में सामंजस्य बैठाने को लेकर उनका कहना था कि पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का सुझाव अच्छा है। नए मंत्रिमंडल के विस्तार में इसका पूरा ध्यान दिया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे