CBI का दुरुपयोग कर रहा है केंद्र, मैंने कोई अपराध नहीं किया: हरीश रावत

  1. Home
  2. Country

CBI का दुरुपयोग कर रहा है केंद्र, मैंने कोई अपराध नहीं किया: हरीश रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से सीबीआई के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। रावत ने रविवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मेरे खिलाफ सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है, मैं पूरी तरह पाक साफ हूं। रावत ने कहा कि मैंने न तो किसी को पैसा


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से सीबीआई के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। रावत ने रविवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मेरे खिलाफ सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है, मैं पूरी तरह पाक साफ हूं। रावत ने कहा कि मैंने न तो किसी को पैसा दिया और ना ही किसी को पैसे की कभी पेशकश की। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जहां प्रदेश वर्तमान में सूखा, आपदा और जंगल की आग जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, ऐसे में उन्हें सीबीआइ जांच में उलझाया जा रहा है।

मैंने कोई अपराध नहीं किया | कथित स्टिंग सीडी मामले पर हरीश रावत ने कहा कि कुछ लोग उन्हें उत्तराखंड की राजनीति से समाप्त करना चाहते हैं। रावत ने कहा कि मैंने कोई अपराध नहीं किया। सीबीआइ को जवाब देना होगा कि सीडी में ऐसा क्या है जो उनकी ही जांच की जा रही है सीबीआइ को उत्तराखंड में हुए सियासी घटनाक्रम की जांच करनी चाहिए जिसमें कुछ दलों और नेताओं ने सरकार गिराने के लिए अवैध तरीके अपनाए।

सीबीआई जांच में करूंगा सहयोग | मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वे सीबीआई को जांच में पूरा सहयोग करुंगा।

भ्रष्ट लोगों के दबाव में थे हरीश रावत | मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उन्होंने दो साल तक अपनी ही सरकार में भ्रष्ट लोगों के दबाव में काम किया। उन्होंने इसके लिए जनता से क्षमा मांगते हुए दलील दी कि ये सब उन्होंने बहुमत के लिए किया, ऐसा ना करने पर सरकार संकट में आ जाती। रावत ने कहा कि मैं ये सब नहीं सहता तो जो 18 मार्च को हुआ वो दो साल पहले ही हो जाता।

विकास कार्य पहली प्राथमिकता | मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनका पूरा ध्यान प्रदेश के विकास कार्यों पर है। रावत ने कहा कि पिछले दो महीने में प्रदेश में राजनितिक अस्थिरता के चलते प्रदेश में विकास कार्य और योजनाएं ठप पड़ गई थी, हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द इन्हें पटरी पर लाया जाए।  रावत ने कहा कि प्रदेश आर्थिक समस्या से जूझ रहा है। राज्य सरकार के सामने बड़ी चुनौतियां हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे