लोकेशन बताकर पुलिस को चुनौती देता है ये शातिर ठग, दम है तो पकड़कर दिखाओ

  1. Home
  2. Dehradun

लोकेशन बताकर पुलिस को चुनौती देता है ये शातिर ठग, दम है तो पकड़कर दिखाओ

अलीगढ़ के एक ठग ने आजकल देहरादून पुलिस की नाक में दम कर रखा है। सम्मोहन गैंग का यह मास्टरमाइंड खुलेआम मोबाइल पर दून पुलिस को चुनौती दे रहा है, मैं अलीगढ़ में ही हूं। दम हो तो मुझे पकड़ कर दिखाओ। मेरे घर वालों को जेल भेज दो या कुछ भी कर लो मैं


अलीगढ़ के एक ठग ने आजकल देहरादून पुलिस की नाक में दम कर रखा है। सम्मोहन गैंग का यह मास्टरमाइंड खुलेआम मोबाइल पर दून पुलिस को चुनौती दे रहा है, मैं अलीगढ़ में ही हूं। दम हो तो मुझे पकड़ कर दिखाओ। मेरे घर वालों को जेल भेज दो या कुछ भी कर लो मैं पुलिस के हाथ आने वाला नहीं।’
ऐसे में उसकी गिरफ्तारी अब दून पुलिस के लिए नाक का सवाल बन गई है।
बीती 28 जुलाई को डेढ़ घंटे के भीतर शहर में आधा दर्जन लोगों से अंगूठी व चेन की ठगी करने वाले सम्मोहन गैंग का मास्टरमाइंड विनोद कुमार शर्मा फरार होने में कामयाब रहा था, जबकि उसके बेटे विवेक शर्मा और ज्वेलर रूम सिंह निवासी रामसनेहीनगर, थाना-क्वारसी, अलीगढ़ को वारदात की शाम ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
गैंग के मास्टरमाइंड विनोद कुमार शर्मा ने फरार होने के बाद भी अपना मोबाइल स्विच ऑफ नहीं किया, बल्कि दून पुलिस जब भी उसे फोन मिलाती है, वह इत्मीनान से बात करता है। और तो और वह चुनौती देने से भी नहीं चूकता कि दम है तो पुलिस उसे गिरफ्तार करके दिखाए।
सम्मोहन गैंग का मास्टरमाइंड विनोद कुमार शर्मा खुद को पुलिस का दारोगा बताता है। विनोद का बेटे विवेक भी पूछताछ में इस बात की तस्दीक कर चुका है कि वह अक्सर खाकी पैंट और लाल जूते पहन कर लोगों को ठगते थे। जहां मामला उल्टा पड़ता तो खुद को पुलिस वाला बताकर रफूचक्कर हो जाते थे।
इस संबंध में एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने कहा कि विनोद कुमार शर्मा फोन पर बात तो कर रहा है, लेकिन सर्विलांस से लोकेशन लेकर जब दबिश दी जा रही है तो वह भाग जा रहा है। फिलहाल दून पुलिस की टीम अलीगढ़ में मौजूद है और वहां की पुलिस के सहयोग से उसकी तलाश जारी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे