प्रदेश में पैर पसार रहा है स्वाइन फ्लू, चमोली के शिक्षक की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

प्रदेश में पैर पसार रहा है स्वाइन फ्लू, चमोली के शिक्षक की मौत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू अपने पैर पसार रहा है। थराली विधायक की स्वाइन फ्लू से मौत के बाद अब चमोली के एक और शिक्षक की मौत की वजह स्वाईन फ्लू बना है। शिक्षक की बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षक


प्रदेश में पैर पसार रहा है स्वाइन फ्लू, चमोली के शिक्षक की मौत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू अपने पैर पसार रहा है। थराली विधायक की स्वाइन फ्लू से मौत के बाद अब चमोली के एक और शिक्षक की मौत की वजह स्वाईन फ्लू बना है। शिक्षक की बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।

बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षक के परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। शिक्षक रमेश नैनवाल गैरसैंण के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में शइक्षक थे। वह संविदा पर तैनात थे। 13 अप्रैल को मौत से पहले रोशन की कई जांच हुईं थीं। बुधवार को बरेली और लखनऊ से मिली जांच रिपोर्ट के मुताबिक रोशन की मौत स्वाइन फ्लू होने से हुई है।

प्रदेश में पैर पसार रहा है स्वाइन फ्लू, चमोली के शिक्षक की मौत

वहीं सीएमओ डा. भागीरथी जंगपांगी का कहना है कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में किसी भी रोगी में स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण होने पर जांच करने के लिए कहा गया है। स्वाइन फ्लू की जांच प्रदेश से बाहर करवानी पड़ रही है, जिसमें करीब एक सप्ताह का समय लग रहा है। सभी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के लिए अलग वार्ड बनाने और एंटी वायरल दवाइयों की व्यवस्था की गई है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे