आरक्षण संबंधित पोस्ट डालने पर रेंजर समेत 16 पर कार्रवाई

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

आरक्षण संबंधित पोस्ट डालने पर रेंजर समेत 16 पर कार्रवाई

चम्पावत (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सोशल मीडिया पर आरक्षण के विरोध में 10 अप्रैल को देश बंदी से संबंधित पोस्ट को लेकर चम्पावत पुलिस ने आरक्षण को लेकर पोस्ट करने वाले वन विभाग के एक रेंजर, एक सिपाही समेत दस लोगों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ 107/116 की कार्रवाई की है। साथ ही सभी 16 आरोपियों


आरक्षण संबंधित पोस्ट डालने पर रेंजर समेत 16 पर कार्रवाई

चम्पावत (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सोशल मीडिया पर आरक्षण के विरोध में 10 अप्रैल को देश बंदी से संबंधित पोस्ट को लेकर चम्पावत पुलिस ने आरक्षण को लेकर पोस्ट करने वाले वन विभाग के एक रेंजर, एक सिपाही समेत दस लोगों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ 107/116 की कार्रवाई की है। साथ ही सभी 16 आरोपियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

एसपी ने बताया कि पोस्ट करने वाले वन विभाग के रेंजर, एक सिपाही और आठ अन्य लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्हें नोटिस भी जारी किए गए हैं। वह लोग दोबारा ऐसा करते पकड़े गए तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

आरक्षण संबंधित पोस्ट डालने पर रेंजर समेत 16 पर कार्रवाई

वहीं लोहाघाट क्षेत्र में भी ऐसे पोस्ट वायरल करने के मामले सामने आए थे। ऐसे चार लोगों को पुलिस ने चिन्हित भी कर लिया था। एसपी के मुताबिक मामला सामने आते ही सभी चार आरोपी फरार हो गए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे