एक माह में शुरु होगा चार धाम यात्रा मार्ग चौड़ीकरण, PM मोदी ने NHAI को दिए निर्देश

  1. Home
  2. Country

एक माह में शुरु होगा चार धाम यात्रा मार्ग चौड़ीकरण, PM मोदी ने NHAI को दिए निर्देश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ‘प्रगति’ की समीक्षा में उत्तराखंड के मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने 889 किमी चार धाम रोड़ कनेक्टिविटी सुधार पर हो कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त चारधाम की सड़कों, पुलों को आल वेदर नेशनल हाईवे नेटवर्क को अपग्रेड करने के बारे में बताया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम


एक माह में शुरु होगा चार धाम यात्रा मार्ग चौड़ीकरण, PM  मोदी ने NHAI को दिए निर्देश

एक माह में शुरु होगा चार धाम यात्रा मार्ग चौड़ीकरण, PM  मोदी ने NHAI को दिए निर्देशप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ‘प्रगति’ की समीक्षा में उत्तराखंड के मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने 889 किमी चार धाम रोड़ कनेक्टिविटी सुधार पर हो कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त चारधाम की सड़कों, पुलों को आल वेदर नेशनल हाईवे नेटवर्क को अपग्रेड करने के बारे में बताया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री मोदी को ये जानकारी दी।

मुख्य सचिव ने बताया कि यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की मौजूदा सड़कों का चैड़ीकरण करके टू लेन बनाया जा रहा है। इसमें 12 बड़े पुल, 60 छोटे पुल और दो सुरंग (राड़ी टाप और चम्बा) भी बनाई जानी है। लगभग 1570 करोड़ रूपये के कार्यों की स्वीकृति के बाद टेंडर कर दिया गया है। वर्ष 2020 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है सिंह ने बताया कि 116 किमी भूमि पूरी तरह एनएचएआई के निर्माण कार्य के लिए क्लीयर है। शेष पर भूमि अधिग्रहण, फॉरेस्ट क्लियरेंस, यूटीलिटी ट्रांसफर की कार्यवाही चल रही है। भूमि अधिग्रहण के कार्य में तेजी लाने के लिए राजस्व अधिकारियों की समर्पित टीम बनाई गयी है। 392 किमी भूमि का सत्यापन कर मंत्रालय को भेजा गया है।

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री को बताया कि कुल 479.62 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इसमें से 92.27 हेक्टेयर निजी भूमि, 140.69 हेक्टेयर सरकारी भूमि और 246.66 हेक्टेयर वन भूमि है। यह भी बताया कि राज्य सरकार के नोडल अधिकारी के पास सड़कों के अपग्रेडेशन, लैंड स्लाइड रोकने, सड़क के किनारे वृक्षारोपण के लिए फॉरेस्ट लैंड क्लियरेंस का कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है। प्रधानमंत्री ने एनएचएआई (नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया) को एक माह के अंदर फॉरेस्ट क्लियरेंस कराकर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने बताया कि 408 किमी बिजली लाइन और 484 किमी पाइप लाइन शिफ्ट करने का आगणन कर लिया गया है। 140 कि0मी0 ऋषिकेश-रूद्रप्रयाग रोड 1748 करोड़ रूपये की लागत से, 160 कि0मी0 रूद्रप्रयाग-माणा रोड़ 1010 करोड़ की लागत से, 144 कि0मी0 ऋषिकेश-धरासू रोड़ 1380.92 करोड़ रूपये की लागत से, 124 किमी धरासू-गंगोत्री रोड 2053.85 करोड़ की लागत से, 95 कि0मी0 धरासू से यमुनोत्री 1246 करोड़ रूपये से, 76 कि0मी0 रूद्रप्रयाग-गौरीकुंड रोड़ 988 करोड़ रूपये की लागत से और 150 कि0मी0 टनकपुर-पिथौरागढ़ 1626.84 करोड़ रूपये की लागत से बनाई जायेगी।

बैठक में अपर मुख्य सचिव एस. रामास्वामी, सचिव स्वास्थ्य भूपिंदर कौर औलख, सचिव आरके सुधांशु, प्रभारी सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी सहित अन्य उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे