वनाग्नि से ना घबराएं चारधाम यात्री, सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी: राज्यपाल

  1. Home
  2. Country

वनाग्नि से ना घबराएं चारधाम यात्री, सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी: राज्यपाल

वनाग्नि पर राज्यपाल डॉ के के पॉल ने उत्तराखंड के वनों में लगी आग को काबू करने में प्रदेश की जनता से सहयोग की अपील की है। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि आप सभी जानते ही हैं कि इस वर्ष वनाग्नि की घटनाएं, पिछले वर्षों की तुलना में अधिक हो रही हैं। इससे


वनाग्नि पर राज्यपाल डॉ के के पॉल ने उत्तराखंड के वनों में लगी आग को काबू करने में प्रदेश की जनता से सहयोग की अपील की है। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि आप सभी जानते ही हैं कि इस वर्ष वनाग्नि की घटनाएं, पिछले वर्षों की तुलना में अधिक हो रही हैं। इससे कुछ जनधन की हानि के साथ ही, हमारी अमूल्य जैव विविधता और पर्यावरण को नुकसान हुआ है। आप सभी के सहयोग से किए जा रहे प्रयासों से वनाग्नि  की संख्या में पिछले दो दिनों में कमी आई है। वन विभाग, पुलिस-प्रशासन के साथ ही SDR, NDRF  की टीमें मुस्तैदी से जुटी हैं। भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टरों का भी उपयोग किया जा रहा है। राष्ट्रपति जी व प्रधानमंत्री जी ने भी पूरा सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया है।

राज्यपाल ने आगे कहा कि जल-जंगल हमारे जीवन और जीविका का आधार हैं हमें अपने अस्तित्व के लिए इनकी रक्षा करनी ही होगी। राज्य के सभी नागरिकों से मेरा अनुरोध है कि अपनी अमूल्य वन सम्पदा को बचाने के लिए वनाग्नि की घटनाओं को रोकने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें। अगर हम सभी जंगलों की रक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारियों को समझे तो वनाग्नि से होने वाले नुकसान को काफी कम किया जा सकता है।

राज्यपाल डॉ. पॉल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से जल्दी ही जंगलों में फैली आग को पूरी तरह से काबू में कर लिया जाएगा।

चार धाम यात्रा की तैयारियां पूरी

राज्यपाल ने कहा कि चार धाम यात्रा और पर्यटन के लिए उत्तराखण्ड आने वालों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए भी सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उत्तराखण्ड आने वाले सभी पर्यटकों और श्रद्धालुओं से भी मेरी अपील है कि वे बिना किसी संकोच के देवभूमि उत्तराखण्ड आएं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे