महंगी हुई चारधाम यात्रा, रोटेशन समिति ने 18 फीसदी बढ़ाया किराया

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

महंगी हुई चारधाम यात्रा, रोटेशन समिति ने 18 फीसदी बढ़ाया किराया

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) चारधाम यात्रा का संचालन करने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने इस वर्ष विभिन्न धामों के किराये में 18 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। रोटेशन कार्यालय में आयोजित संचालकों की बैठक में बताया गया कि अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि परिवहन व्यवसाय से जुड़ी हर सेवा की कीमतें बढ़ी


ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) चारधाम यात्रा का संचालन करने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने इस वर्ष विभिन्न धामों के किराये में 18 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है।

रोटेशन कार्यालय में आयोजित संचालकों की बैठक में बताया गया कि अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि परिवहन व्यवसाय से जुड़ी हर सेवा की कीमतें बढ़ी हैं। इससे परिवहन व्यवसायियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने बैठक में वर्ष 2017 की तुलना में इस वर्ष किराये में 18 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया। पंद्रह मार्च के बाद यात्रा में जाने वाली बसों में लॉटरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

किराया वृद्धि का अधिकार हालांकि राज्य सड़क प्राधिकरण (आरटीए) को है। मगर उसने अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड की नौ प्रमुख परिवहन कंपनियों की साझा संस्था संयुक्त रोटेशन यात्र व्यवस्था समिति पिछले 40 वर्षों से चारधाम यात्र का संचालन कर रही है। बीते वर्ष रोटेशन ने किराया बढ़ाया था और इस वर्ष भी किराये में 18 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे