भारी बारिश की चेतावनी के बाद 48 घंटे के लिए रोकी गई चारधाम यात्रा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

भारी बारिश की चेतावनी के बाद 48 घंटे के लिए रोकी गई चारधाम यात्रा

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के अलर्ट के बाद चारधाम यात्रा को अगले 48.घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को देहरादून के साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कुछ जगह भारी


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के अलर्ट के बाद चारधाम यात्रा को अगले 48.घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को देहरादून के साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कुछ जगह भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

इसे ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार ने लोगों से मौसम साफ होने पर ही यात्रा पर निकलने के लिए कहा है। मंगलवार और बुधवार को पहाड़ का सफर न करने की हिदायत दी है। कहा कि जरूरी हो तभी पहाड़ की यात्रा पर निकलें।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे