गुरुवार से शुरु होगी चारधाम यात्रा, कल से शुरु होगी यात्रियों की रवानगी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

गुरुवार से शुरु होगी चारधाम यात्रा, कल से शुरु होगी यात्रियों की रवानगी

चारधाम यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। 28 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री, तीन मई को केदारनाथ और छह मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट गुरुवार से यात्रियों के धाम जाने का सिलसिला शुरू होगा। 27 अप्रैल से


चारधाम यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। 28 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री, तीन मई को केदारनाथ और छह मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

गुरुवार से यात्रियों के धाम जाने का सिलसिला शुरू होगा। 27 अप्रैल से यात्रा के लिए वाहनों की रवानगी शुरू हो जाएगी। चारधाम यात्रा के लिए छोटी-बड़ी गाड़ियों की एडवांस बुकिंग तेजी से चल रही है। अब तक हजार से अधिक बसों के अलावा तीन दर्जन छोटी गाड़ियां यात्रियों ने बुक करवाई हैं।

जानकारी के अऩुसार ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले यात्रियों की संख्या चार सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फोटोमीट्रिक पंजीकरण के क्षेत्रीय प्रमुख श्रीनिवास ने बताया कि पंजीकरण को गुरुवार से यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा।

रोटेशन के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि एडवांस बुकिंग में तेजी हो रही है। मई माह के लिये मंगलवार तक हजार बसों की बुकिंग की जा चुकी है। एआरटीओ डॉ. अनिता चमोला ने बताया कि बुधवार से यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। इसलिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। भीड़ बढ़ने पर काउंटर बढ़ा दिये जाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे