हमें अपनी संस्कृति एवं विरासत को संजोए रखना चाहिए: त्रिवेंद्र

  1. Home
  2. Dehradun

हमें अपनी संस्कृति एवं विरासत को संजोए रखना चाहिए: त्रिवेंद्र

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को देहरादून में कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था ‘संस्कार भारती’ द्वारा आयोजित ‘‘कला साधक संगम’’ में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि उन्हें पद्मश्री बाबा योगेंद्र का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को देहरादून में कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था ‘संस्कार भारती’ द्वारा आयोजित ‘‘कला साधक संगम’’ में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि उन्हें पद्मश्री बाबा योगेंद्र का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति एवं विरासत को संजोए रखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कला जगत एवं बॉलीवुड में भी संस्कार भारती में मार्गदर्शन का काम किया है।

 

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे